advertisement
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बीच ये दावा किया जा रहा है कि SP के सहयोगी दल 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलकर बीजेपी जॉइन करने की इच्छा जताई है. दावे के साथ ओमप्रकाश राजभर और अमित शाह की मुलाकात की एक फोटो भी हाल की बताकर शेयर की जा रही है.
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि हाल की बताकर वायरल हो रही ये फोटो असल में कम से कम 4 साल पुरानी है. वहीं राजभर ने खुद सामने आकर बीजेपी जॉइन करने के दावों का खंडन भी किया है.
ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी जॉइन करने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फोटो को हाल का बताकर शेयर किया.
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें आउटलुक की साल 2018 की रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली.
पिछले साल की मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ओमप्रकाश राजभर ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अक्टूबर 2021 में अखिलेश यादव के साथ गठबंधन किया था. इससे पहले उनका समर्थन बीजेपी को ही था.
अखिलेश यादव ने 20 अक्टूबर, 2021 को ओपी राजभर से मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया था. इस मुलाकात के बाद ही अचानक ओपी राजभर के एसपी के साथ गठबंधन की खबर आ गई थी.
ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह से मुलाकात और बीजेपी के साथ आने की अटकलों को पूरी तरह निराधार बताया है. 19 मई 2022 को न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में राजभर अमित शाह से किसी भी मुलाकात से साफ इनकार कर रहे हैं.
वीडियो में 1:15 मिनट बाद राजभर कहते हैं ''2016-17 में हमारी अमित शाह जी से कई मुलाकातें होती थीं. दर्जनों बार हम उनसे मिले, उसी वक्त की तस्वीरों का हाल का बताकर कहा जा रहा है कि हम अमित शाह से मिले.''
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्त पीयूष मिश्रा ने भी ट्वीट कर बीजेपी के साथ आने की खबर को निराधार बताया है.
साफ है कि सोशल मीडिया पर ओपी राजभर और अमित शाह की हाल की बताई जा रही फोटो कम से कम 4 साल पुरानी है. फोटो के साथ किए जा रहे इस दावे को खुद ओपी राजभर ही बेबुनियाद बता चुके हैं कि वो बीजेपी के साथ आ गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)