Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मोटिवेशनल स्पीकर’ का वीडियो हाथरस केस से जोड़ किया जा रहा वायरल

‘मोटिवेशनल स्पीकर’ का वीडियो हाथरस केस से जोड़ किया जा रहा वायरल

हमने अपनी खोज में पाया कि ये वीडियो नाजिया बेगम का है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
एक वीडियो वायरल हो रहा है 
i
एक वीडियो वायरल हो रहा है 
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला जैसे ही कमरे में प्रवेश करती है तो वहां खड़े लोग महिला को सराहते रहे हैं. इस वीडियो को इस दावे के साथ वायरल कराया जा रहा है कि यही वो दलित लड़की हैं जिनके साथ यूपी के हाथरस में बेरहमी हुई थी.

हालांकि, हमने अपनी खोज में पाया कि ये वीडियो नाजिया बेगम का है, जो एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वो मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस 'सेफ शॉप' में सदस्य हैं.

दावा

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हाथरस की पीड़िता एक होनहार छात्रा थीं.

हाथरस की बेटी पढ़ाई में भी टॉपर थी. और जो स्वागत हुआ वो देखने लायक था. ये वो ही बेटी है जिसका गैंगरेप कर जीभ काटकर और आंखें एवं शरीर को जख्म करके हत्या कर दी गई.

इसी तरह के दावे के साथ बीएसपी की प्रियंका गौतम और कांग्रेस के सद्दाम खान ने भी ये वीडियो शेयर कर दिया.

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है(Source: Facebook/Screenshot)
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है(Source: Facebook/Screenshot)
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है(Source: Twitter/Screenshot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हम बीएसपी की प्रियंका गौतम और कांग्रेस के सद्दाम खान के फेसबकु पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गए. कमेंट में कई लोगों ने लिखा हुआ था कि ये वीडियो मोटिवेशनल स्पीकर नाजिया बेगम का है.

इसके बाद हमने “Nazia Begum Safe Shop” इस कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया जहां हमें हूबहू यही वीडियो मिला. ये वीडियो अर्जुन सिंह नाम के शख्स ने 5 मार्च को पोस्ट किया था.

हमने सेफ स्पेस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी बात की जिन्होंने ये कंफर्म किया कि वीडियो में दिखने वाली लड़की नाजिया बेगम है.

साफ है कहीं और का वीडियो गलत संदर्भ के साथ पोस्ट किया गया. ये फेक न्यूज है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT