Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या PM मोदी ने गिरिराज सिंह को बिहार का CM चुना? फर्जी है ये लेटर

क्या PM मोदी ने गिरिराज सिंह को बिहार का CM चुना? फर्जी है ये लेटर

बिहार चुनाव में NDA को बहुमत मिला है. NDA ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
बिहार चुनाव के नतीजे अभी आने बाकी हैं
i
बिहार चुनाव के नतीजे अभी आने बाकी हैं
(फोटो: Altered By Quint)

advertisement

बिहार चुनाव के नतीजों की गिनती के बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर समर्थन दिया जा रहा है और इस पर कथित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के साइन भी हैं. हालांकि, क्विंट ने इस लेटर में व्याकरण समेत कई गलतियां पाईं.

(फोटो: Screenshot)

दावा

ऐसा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की तरफ से बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को लिखा गया है. इसमें कहा गया: "मैं आपको और आपकी टीम को बिहार चुनाव कैंपेन 2020 में सफलतापूर्वक बीजेपी के प्रमोशन के लिए बधाई देता हूं. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बीजेपी अकेली पार्टी है जो डेमोक्रेटिक नॉर्म फॉलो करती है, तीन उम्मीदवारों में से बिहार के मुख्यमंत्री के लिए मेरा वोट श्री गिरिराज सिंह को. श्री गिरिराज सिंह का राम मंदिर के लक्ष्य में असामान्य और तारीफ करने योग्य योगदान है. मैं 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए आपकी टीम को शुभकामना देता हूं."

(फोटो: Screenshot/FB)
(फोटो: Screenshot/Twitter)
(फोटो: Screenshot/Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

लेटर को ध्यान से देखने पर उसमें व्याकरण और स्टाइल की गलतियां दिखती हैं. इसके अलावा वायरल लेटर पर पीएम मोदी के जो साइन हैं, वो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध उनके ऑथेंटिक लेटर से मेल नहीं खाते.

लेटर में व्याकरण की गलतियां

लेटर की दूसरी लाइन में पार्टी के बाद अपोस्ट्रोफ नहीं लगाया है. तीसरी लाइन में ‘which’ की जगह ‘who’ का इस्तेमाल किया गया और, ‘milestone’ और ‘extraordinary’ की स्पेलिंग ठीक नहीं है.

साइन मेल नहीं खाते

इसके बाद हमने प्रधानमंत्री के वायरल लेटर पर साइन की तुलना उस लेटर से की, जो पीएम ने हरियाणा के एक 11 साल के बच्चे को लिखा था. हमें दोनों साइन में कुछ अंतर दिखे, जैसे कि ‘N’ अक्षर में अतिरिक्त कर्व थे और लूप भी था.

लेटर के स्टाइल में भी गलती

हमने वायरल लेटर में स्टाइल की भी गलती देखी, जैसे कि जेपी नड्डा के नाम के बाद कोमा नहीं था. जब पीएम मोदी ने एमएस धोनी को लेटर लिखा था, तो नाम के बाद कोमा था.

इसी तरह, डेट का फॉर्मेट भी अलग था. डेट का फॉर्मेट पीएम के धोनी और हरियाणा के स्टूडेंट को लिखे लेटर में एक जैसा है.

इसके अलावा, हमें कोई भी संबंधित न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे पर की गई हो. जबकि ऐसा होता नहीं अगर सच में ऐसा लेटर लिखा गया होता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2020,10:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT