Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE ने नहीं जारी की रिजल्ट की तारीखें, फेक सर्कुलर हो रहा वायरल

CBSE ने नहीं जारी की रिजल्ट की तारीखें, फेक सर्कुलर हो रहा वायरल

क्विंट ने जब CBSE के प्रवक्ता से बात की तो पता चला कि 11-13 जुलाई को रिजल्ट आने की खबर फेक न्यूज है 

दिव्या चंद्रा
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

एक सर्कुलर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 11 जुलाई को 12वीं और 13 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट आ रहा है.

जब द क्विंट ने इस बात की पुष्टि के लिए बोर्ड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वायरल सर्कुलर फर्जी है.
(फोटो: वॉट्सअप/स्क्रीनशॉट)

दावा

इंडिया टीवी, द टाइम्स ऑफ इंडिया, ईटी नाउ जैसे मीडिया आउटलेट्स और न्यूज एजेंसी ANI ने ऐसी जानकारी साझा की थी कि CBSE ने नतीजों के लिए आधिकारिक तारीखों का ऐलान कर दिया. हालांकि, बाद में ANI,इंडिया टीवी और टाइम्स ऑफ इंडिया ने सफाई जारी कर दी की ये जानकारी गलत है.

आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं (फोटो: Twitter/ Screenshot)  
आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं  (फोटो: The Times of India/ Screenshot  )
आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं  (फोटो: India TV/ Screenshot  )
आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं  (फोटो: ET Now/ Screenshot  )

द क्विंट को एक यूजर ने WhatsApp helpline पर ये सर्कुलर भेजा और इसके बारे में जानकारी मांगी.

(फोटो: वॉट्सअप/स्क्रीनशॉट)

हमने क्या पाया

द क्विंट की वेबकूफ टीम ने वायरल हो रहे सर्कुलर में कई खामियां पाईं. हमने इसे 8 जुलाई को सीबीएसई की तरफ से जारी ऑफिशियल सर्कुलर से मैच किया और पाया कि सीबीएसई सेक्रेटरी के सिग्नेचर वायरल सर्कुलर पर मॉर्फ्ड हैं या कॉपी किए गए हैं.

बाईं तरफ है वायरल सर्कुलर, दाईं तरफ ऑफिशियल सर्कुलर

अगर कोई ध्यान से देखे तो ये भी पाएगा कि सिग्नेचर का जो बैकग्राउंड है उसका कलर, पूरे सर्कुलर के कलर से थोड़ा अलग दिख रहा है. वहीं ऑफिशियल सर्कुलर में ऐसी कोई दिक्कत नहीं दिखती.

इसके अलावा, हमने पाया कि वायरल सर्कुलर में कई ऐसे अक्षर और नंबर हैं जो आधिकारिक तरीके से नहीं लिखे हैं, उसमें खामी दिख रही है. उदाहरण के तौर पर ‘2019-2020,’ जो लिखा है वो बाकी के टेक्स्ट के मुकाबले थोड़ा ऊपर लिख दिया गया है.

ठीक ऐसे ही “results” शब्द जो लिखा है, वो भी अलग तरीके से दिख रहा है और उसपर शक होता है.

वायरल सर्कुलर में कई ऐसे अक्षर और नंबर हैं जो आधिकारिक तरीके से नहीं लिखे हैं, उसमें खामी दिख रही है.

इन सबके अलावा द क्विंट ने जब CBSE पीआरओ से बात कि तो उन्होंने बताया कि ये वायरल सर्कुलर फेक है और सीबीएसई ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

द क्विंट ने इस फेक सर्कुलर पर जारी सीबीएसई के ऑफिशियल बयान की कॉपी भी है.

जिसमें लिखा गया है कि क्लास 12 और 10 बोर्ड एग्जाम के ऐलान को लेकर एक फेक न्यूज सर्कुलेट हो रहा है. बोर्ड ने अभी रिजल्ट डेट का ऐलान नहीं किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT