Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल में हथिनी की हत्या मामले में 2 मुस्लिम गिरफ्तार? फेक है दावा

केरल में हथिनी की हत्या मामले में 2 मुस्लिम गिरफ्तार? फेक है दावा

फेक दावे को शेयर करने वालों में टीवी एंकर दीपक चौरसिया भी हैं 

स्मिता टी के & हिमांशी दहिया
वेबकूफ
Updated:
फेक दावे को शेयर करने वालों में टीवी एंकर दीपक चौरसिया भी हैं 
i
फेक दावे को शेयर करने वालों में टीवी एंकर दीपक चौरसिया भी हैं 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

सोशल मीडिया पर कई लोग केरल में हुई प्रेग्नेंट हथिनी की मौत के मामले में मोहम्मद अमजत अली और तमीम शेख के गिरफ्तार होने की बात लिख रहे हैं.

हालांकि क्विंट कंफर्म कर सकता है कि ये दावा झूठा और सांप्रदायिक है. इस मामले में एक विल्सन नाम के शख्स गिरफ्तारी हुई है.

दावा

सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज में लिखा है कि मोहम्मद अमजत अली और तमीम शेख नाम के दो लोग हथिनी को मारने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. ये दावा केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया एडवाइजर अमर प्रसाद रेड्डी ने शेयर किया था. बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

इस दावे को शेयर करने वालों में सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल और टीवी एंकर दीपक चौरसिया भी हैं.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

ये दावा फेसबुक पर भी शेयर हो रहा है.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)
(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

क्विंट ने प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (वाइल्डलाइफ) और चीफ वाइल्डलाइफ वॉर्डन सुरेंद्र कुमार से बात की, जिन्होंने कंफर्म किया कि इस मामले में सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई है और उस शख्स का नाम विल्सन है.

हमने डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ जी शिवा विक्रम से भी बात की. उन्होंने कहा, "हमने उन मुसलमान लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है. हमने विल्सन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है."

विक्रम ने ये भी कहा कि अभी तक कोई और गिरफ्तारी नहीं हुई है.  

साफ है कि दोनों मुस्लिम शख्सों का नाम सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के इरादे से हो रहा है. लेकिन इस तरह की भ्रामक जानकारी की पहली घटना नहीं है.

मलप्पुरम को टारगेट करने के लिए भ्रामक दावों का इस्तेमाल

प्रेग्नेंट हथिनी की मौत पर लोगों ने जानवरों के साथ निर्दयता को लेकर रोष जाहिर किया. हालांकि कुछ लोगों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए झूठा दावा किया कि ये घटना केरल के मलप्पुरम में हुई है. जबकि असल में घटना पलक्कड़ जिले में हुई है. मलप्पुरम राज्य का अकेला मुस्लिम बहुल जिला है.

इस दावे का शिकार केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और बीजेपी संसद मेनका गांधी भी हुए.

मलप्पुरम को लेकर झूठे दावे के अलावा मेनका गांधी ने ये भी कहा कि 'केरल में हर साल 600 हाथी मारे जाते हैं.' ये दावा भी झूठा है. इस मामले को लेकर मेनका गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2020,10:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT