Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेक न्यूज पेज के एडमिन का खुलासा, ‘BJP आईटी सेल देती है कंटेंट’

फेक न्यूज पेज के एडमिन का खुलासा, ‘BJP आईटी सेल देती है कंटेंट’

विक्रमा शर्मा का बीजेपी कनेक्शन

अभीक देब
वेबकूफ
Updated:
विक्रमा शर्मा के बड़े BJP नेताओं से संबंध हैं
i
विक्रमा शर्मा के बड़े BJP नेताओं से संबंध हैं
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

चीन ने 13 मार्च को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया. लेकिन भारत के सोशल मीडिया में खबर फैलनी शुरू हो गई कि भारत के विपक्ष की दलीलों का हवाला देते हुए चीन ने अजहर को ग्लोबल टैररिस्ट के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया.

तो लेकिन ये खबरें कहां से फैलनी शुरू हुईं, जब इसका राज सामने आया तो लोग हैरान रह गए.

दावा

‘NAMO’ नाम के फेसबुक पेज ने पोस्ट किया कि चीन ने UN में कहा कि हम मसूद अजहर को आतंकवादी कैसे मान सकते है जब भारत में विपक्ष ही ऐसा नहीं मानता. 

सच या झूठ?


क्विंट इस दावे को गलत साबित कर सकता है.

हमारी पड़ताल में क्या निकला?

ये पोस्ट इस आर्टिकल को लिखे जाने तक 9000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. 

चीन के वीटो करने के थोड़ी देर बाद वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कॉल ने UNSC 1267 Committee Secretariat का एक नोट ट्वीट किया. इसमें चीन का भारत के प्रस्ताव पर ‘technical hold’ करने की जानकारी दी गयी, जो दावे से दूर-दूर तक जुड़ी नहीं थी.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Lu Kang ने 14 मार्च को एक प्रेस कांफ्रेंस करके चीन के इस कदम के पीछे की वजह भी बताई.

चीन दूसरे देशों के प्रस्ताव पर व्यापक और गहराई से समीक्षा कर रहा है. इसके लिए हमें और समय चाहिए, इसलिए हमने ये कदम उठाया.
Lu Kang, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता 

‘NAMO’ पेज के पीछे कौन है?

वायरल पोस्ट में लोगों से चुनाव में विपक्ष को वोट देने से पहले सोचने को भी कहा गया. पोस्ट के आखिर में विक्रमा शर्मा का नाम था और यही शख्स टैग भी था.

विक्रमा शर्मा कई फेसबुक पेज संभालता है.(फोटो: Facebook)

शर्मा अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को ‘NAMO’ पेज का 'को-एडमिन कम एडिटर' बताता है. द क्विंट ने पाया कि ये पेज लगातार फेक न्यूज़ फैलाता रहता है.

उदहारण के तौर पर, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद एक वायरल वीडियो के स्नैपशॉट को पेज पर शेयर किया गया था. उसमें दावा किया गया था कि स्ट्राइक के बाद 200 मृतकों को बालाकोट से हटाया गया था.

हालांकि, वो वीडियो पुराना और घटना से असंबंधित पाया गया.

विक्रमा खुद को PMO India: Report Card नाम के फेसबुक पेज का ‘Creative Writer’ और BJP4UP पेज का ‘Co-admin Cum Editor’ भी बताता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विक्रमा शर्मा का BJP से लिंक


द क्विंट से बातचीत में विक्रमा ने कहा कि पोस्ट्स के लिए कंटेंट उसे BJP के आईटी सेल से मिलता है. शर्मा ने कहा, 'मैं 2 महीना पहले PMO India पेज का कंटेंट राइटर बना था जिसके बाद पार्टी ने मेरे पोस्ट्स की लोगो तक पहुंच पर ध्यान दिया. अब आईटी सेल मुझे कंटेंट देता है, जिसे मैं फेसबुक और व्हाट्सप्प पर फैलाता हूँ.

‘मेरे पोस्ट्स दिन भर में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचती हैं’, विक्रमा ने बताया. शर्मा 6 फेसबुक पेज संभालते हैं और 30 से ज्यादा व्हाट्सप्प और 10-15 फेसबुक ग्रुप्स में एक्टिव हैं.

शर्मा ने बताया कि उसने BJP की सदस्यता अपने लेखन के लिए छोड़ दी.

फेसबुक प्रोफाइल पर विक्रमा की BJP के बड़े नेताओं के साथ फोटो उसके पार्टी की सोशल मीडिया नेटवर्क में उसके कद को बताता है.

PMO India: Report Card के ट्विटर हैंडल को BJP के आईटी सेल हेड अमित मालवीय और कर्नाटक से BJP के विधायक के जे जॉर्ज फॉलो करते हैं.

विक्रमा के मुताबिक उसकी पोस्ट्स 1 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है.(फोटो: Twitter)

आगामी लोकसभा चुनाव पर विक्रमा कहता है कि उद्देश्य नरेंद्र मोदी को वापिस सत्ता में लाना है. 'कहो दिल से, मोदी फिर से' कहते हुए वो PMO India पेज का कंटेंट रिपोर्टर को भेजने का वादा करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Mar 2019,06:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT