advertisement
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी उफान पर है. ऐसे चुनावी माहौल में सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल मशीन से आलू डालकर सोना निकालने की बात कर रहे हैं.
इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं, ''ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें इस साइड से आलू डालूंगा, तो उस साइड से सोना निकलेगा.''
दरअसल यह वीडियो एक साल पुराना, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान का है.
पिछले साल राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसी पुराने वीडियो को लोग एक साल बाद फिर से इस चुनावी मौसम में वायरल कर कर रहे हैं.
बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी ने सच में ऐसा कहा है.
ये सच है कि राहुल गांधी ने कहा था कि एक ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें एक तरफ से आलू डालने पर दूसरी तरफ से सोना निकलेगा. लेकिन यह बात एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को याद दिलाते हुए कही गई थी.
राहुल गांधी के 26 मिनट के भाषण में से केवल 20 सेकेंड के भाग को ही वायरल किया जा रहा है. राहुल ने अपने इस भाषण में गुजरात के विकास और किसानों के हालात का हवाला देते हुए ये बात कही थी.
राहुल अपने भाषण में पीएम मोदी को कोट करते हुए वो बात कह रहे हैं. यहां देखिए वीडियो:
राहुल गांधी अपने भाषण में पीएम पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह गुजरात में आदिवासी समाज के विकास के लिए 40,000 करोड़ देंगे, लेकिन उन्होंने एक रुपए भी नहीं दिए. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी एक रुपए तक नहीं दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)