Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी का ‘आलू और सोना’ वाला वायरल वीडियो फेक है

राहुल गांधी का ‘आलू और सोना’ वाला वायरल वीडियो फेक है

राहुल गांधी का पुराना वीडियो गलत तरीके से किया जा रहा है वायरल

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
इस चुनावी माहौल में  वायरल हो रही है राहुल गांधी की फेक वीडियो
i
इस चुनावी माहौल में  वायरल हो रही है राहुल गांधी की फेक वीडियो
Photo: Altered by The Quint

advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी उफान पर है. ऐसे चुनावी माहौल में सोशल मीडि‍या पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल मशीन से आलू डालकर सोना निकालने की बात कर रहे हैं.

इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं, ''ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें इस साइड से आलू डालूंगा, तो उस साइड से सोना निकलेगा.''

दरअसल यह वीडियो एक साल पुराना, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान का है.

राहुल गांधी का वायरल वीडियो तकरीबन एक साल पुराना है.Photo: Twiter

पिछले साल राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसी पुराने वीडियो को लोग एक साल बाद फिर से इस चुनावी मौसम में वायरल कर कर रहे हैं.

बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी ने सच में ऐसा कहा है.

राहुल के पुराने वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.Photo: Twiter
कुछ इस तरह की तस्वीरों को वायरल कर के बनाया जा रहा है राहुल का मजाकPhoto: Twiter
इन तस्वीरों को ट्वीट कर लोग पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी ने ऐसा कहा थाPhoto: Twiter
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर क्या है वीडियो की सच्चाई?

ये सच है कि राहुल गांधी ने कहा था कि एक ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें एक तरफ से आलू डालने पर दूसरी तरफ से सोना निकलेगा. लेकिन यह बात एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को याद दिलाते हुए कही गई थी.

राहुल गांधी के 26 मि‍नट के भाषण में से केवल 20 सेकेंड के भाग को ही वायरल किया जा रहा है. राहुल ने अपने इस भाषण में गुजरात के विकास और किसानों के हालात का हवाला देते हुए ये बात कही थी.

राहुल अपने भाषण में पीएम मोदी को कोट करते हुए वो बात कह रहे हैं. यहां देखिए वीडियो:

राहुल गांधी अपने भाषण में पीएम पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह गुजरात में आदिवासी समाज के विकास के लिए 40,000 करोड़ देंगे, लेकिन उन्होंने एक रुपए भी नहीं दिए. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी एक रुपए तक नहीं दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT