Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट्स की बाढ़

किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट्स की बाढ़

फेक अकाउंट से लगातार किसान आंदोलन से जुड़े ट्वीट किए जा रहे हैं 

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन में एक नया मोड़ आता दिख रहा था. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के भावुक बयान फिर से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा करने में कामयाब रहे.

चूंकि टिकैत अब किसान आंदोलन की प्रमुख आवाज बन चुके हैं. ट्विटर पर उनके नाम से कई अकाउंट बन गए हैं.  भारतीय किसान यूनियन के स्पोक्सपर्सन ने द क्विंट से बातचीत में बताया कि राकेश टिकैत का असली ट्विटर हैंडल @RakeshTikaitBKU है.

अकाउंट (@rkeshtikait) में दावा किया गया है कि ये किसान नेता राकेश टिकैत का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है. दिसंबर 2020 में शुरू हुए इस अकाउंट के कुल 12,800 फॉलोअर्स हैं.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

दिल्ली सीमा पर टिकैत के भावुक भाषण के बाद इस अकाउंट से ट्वीट किया गया- ‘जब तक जिंदा हूं किसान के लिए लड़ता रहूंगा. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट पर 68,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां  क्लिक करेंसोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इसी अकाउंट से खुद को महेंद्र टिकैत का बेटा बताते हुए ट्वीट किए गए हैं और किसानों से अपील की गई कि वे आंदोलन में डटे रहें.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

बीजेपी विरोधी ट्वीट और भ्रामक सूचनाएं फैलाता है ये अकाउंट

इस अकाउंट से नियमित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के विरोध में ट्वीट किए जाते हैं. इस अकाउंट से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ जैसे कई अन्य बीजेपी नेताओं को भी टारगेट किया जाता है.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ट्विटर पर एक और अकाउंट को भी टिकैत का असली अकाउंट बताया जा रहा है. ये अकाउंट जनवरी, 2019 में बना है. इस अकाउंट से अधिकतर बीजेपी विरोधी या कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ट्वीट रीट्वीट किए जा रहे हैं.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस अकाउंट से भ्रामक सूचनाएं भी ट्वीट की जाती हैं. यूजर ने घायल सिख व्यक्ति की फोटो को ट्वीट कर उसे किसान बताया. जबकि वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो 1 साल पहले दिल्ली में पुलिस की मारपीट से घायल हुए ड्राइवर की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमें कैसे पता चला ये अकाउंट फेक हैं ?

अकाउंट का यूजर नेम @KiranSingh_077 से @rkeshtikait में बदला गया है. अकाउंट में पुराने ट्वीट्स पर आए रिप्लाई में भी पिछला यूजर नेम देखा जा सकता है.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमने ट्विटर पर @Kiransingh_077 सर्च किया. सर्च रिजल्ट में वही अकाउंट आया, जो अब राकेश टिकैत के नाम पर है. हमने @rkeshtikait को ट्विटर आईडी में कन्वर्ट किया. यही ट्विटर आईडी (1334728554437701634 ) @Kiransingh_077 सर्च करने पर भी आई.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

यूजरनेम बदलकर बनाया टिकैत नाम का फर्जी अकाउंट


राकेश टिकैत के नाम पर बनाए गए एक अन्य फेक ट्विटर अकाउट में टिकैत की स्पेलिंग ही गलत (Tikait) है. पहले इसी अकाउंट का यूजर नेम @DivyaIYC था.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ट्विटर पर Rakesh Tikait कीवर्ड सर्च करने से ऐसे कई अकाउंट सामने आए, जो राकेश टिकैत के नाम पर बनाए गए हैं. अधिकतर हैंडल्स राकेश टिकैत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल होने का दावा करते हैं.

सोर्स  : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT