Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत की बहन, पिता के बने फर्जी ट्विटर अकाउंट,किए गए इमोशनल पोस्ट

सुशांत की बहन, पिता के बने फर्जी ट्विटर अकाउंट,किए गए इमोशनल पोस्ट

सुशांत की बड़ी बहन नीतू सिंह का एक अकाउंट बना जिस पर करीब 18000 हजार फॉलोअर हैं.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
 सुशांत के परिवार के सदस्यों के कई सारे फेक ट्विटर हैंडल आ गए हैं
i
सुशांत के परिवार के सदस्यों के कई सारे फेक ट्विटर हैंडल आ गए हैं
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी आत्महत्या के बाद चल रही केस की जांच को लेकर काफी दिनों से बवाल चल रहा है. मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर सुशांत के से जुड़ी बातें कही जा रहा हैं. इस बीच सुशांत के परिवार के सदस्यों के कई सारे फेक ट्विटर हैंडल आ गए हैं. हाल में ही सुशांत की बड़ी बहन नीतू सिंह का एक अकाउंट बना जिस पर करीब 18000 हजार फॉलोअर हैं.

इस अकाउंट से सुशांत को न्याय दिलाने के लिए पोस्ट डाले गए. इसके अलावा परिवार के पुराने फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट डाले गए. लेकिन क्विंट को पता चला कि ये जो फोटो इस ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए वो सारी तस्वीरें पहले से ही सार्वजनिक रूप से मौजूद थीं.

एक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि- सुशांत की हत्या की गई थी लेकिन फिर भी महाराष्ट्र सरकार इसकी सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रही है.

पोस्ट का आर्काइव वर्जन(Source: Twitter)

लेकिन पैनीं नजरों से देखने पर इस अकाउंट में कुछ खामियां नजर आती हैं और शक होता है कि कहीं ये अकाउंट फॉलोअर बढ़ाने की मंशा से तो नहीं बनाया गया.

हमें कैसे पता लगा कि ये अकाउंट फेक है?

सबसे पहली बात तो ये है कि ट्विटर अकाउंट के बायो में सुशांत सिंह राजपूत के नाम की ही गलत स्पैलिंग लिखी गई है.

(Source: Twitter)

इसके बाद हमने इस ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट को गौर से देखा. एक पोस्ट में बचपन में राखी मनाते हुए सुशांत की फोटो शेयर की गई है और साथ में बहुत ही भावुक सा कैप्शन लिखा गया है.

(Source: Twitter)

इसके बाद नीतू सिंह के इस ट्विटर अकाउंट वाले फोटो का हमने रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसमें हम सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कृति के अकाउंट पर किए गए पोस्ट पर पहुंचे. हमें पता चला कि ये पोस्ट इस अकाउंट पर किया जा चुका था.

(Source: Twitter)

नीतू सिंह के इस कथित अकाउंट से राखी उत्सव की पिछले साल की फोटो शेयर की गई है. लेकिन जब हमने इस फोटो के ओरिजन को खोजने की कोशिश की तो पता चला कि ये किसी शो की तस्वीर है जिसमें सुशांत ने अभिनय किया था.

(Source: Twitter)

इस ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी पहले से ही पब्लिक डोमेन में मौजूद है. सुशांत सिंह ने खुद इसे 2016 में अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था.

(Source: Facebook/Sushant Singh Rajput)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या परिवार से किसी ने फेक अकाउंट पर कुछ कहा?

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने इसे फेक अकाउंट बताया है और सफाई दी है उनकी बहन ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं. उन्होंने बताया कि ये अकाउंट पहले उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर नीतू सिंह कर दिया गया.

(Source: Twitter)

सुशांत के पिता का भी बनाया गया फर्जी अकाउंट

कहानी सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती. सुशांत के पिता केके सिंह के नाम से एक और ट्विटर अकाउंट बनाया गया है. इस ट्विटर अकाउंट में भी इसी तरह की स्पेलिंग की गलतियां की गई हैं.

(Source: Twitter)

इस ट्विटर अकाउंट पर भी अनुमान लगाते हुए पोस्ट किए गए हैं और सुशांत की मौत का जिम्मेदार रेखा चक्रवर्ती को बताया गया है.

(Source: Twitter)

क्या ट्विटर इन अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेता है?

आसान शब्दों में कहें तो, हां.

ट्विटर की इसको लेकर पॉलिसी है. अगर यूजर ने किसी और व्यक्ति के नाम का अकाउंट बनाया है तो उसका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. पॉलिसी में लिखा गया है कि ट्विटर एक्टिव तरीके से अपने यूजर्स के कॉन्टेन्ट को मॉनीटर नहीं करते और उनके संज्ञान में लाए जाने के बाद इस तरह के दावों की जांच करते हैं.

हमने इस तरह के फर्जी अकाउंट वाली की सारी वेबकूफ स्टोरी की हुई हैं. इस तरह के फेक अकाउंट्स में आम आदमी के साथ-साथ कई बारे न्यूट आउटलेट्स भी फंस चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT