Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन में दिखी मर्सिडीज कार? वायरल फोटो का सच जानिए

किसान आंदोलन में दिखी मर्सिडीज कार? वायरल फोटो का सच जानिए

क्विंट को पता चला कि तस्वीर में दिख रही कार फोर्स मोटर की मोडिफाइड गुरखा है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर मर्सिडीज के लोगो के साथ एक कार की तस्वीर शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मौजूदा किसान आंदोलन की है, जहां प्रदर्शनकारी 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा महंगी मर्सिडीज बेंज जैसी कारें खरीद सकते हैं.

हालांकि, क्विंट को पता चला कि तस्वीर में दिख रही कार फोर्स मोटर की मोडिफाइड गुरखा है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है.

दावा

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अमीर जमींदार हैं, जो टैक्स से बचना चाहते हैं.

जर्नलिस्ट कंचन गुप्ता ने भी इस फोटो को ट्वीट किया, जिसपर ये कॉपी लिखे जाने तक 2,400 से ज्यादा लाइक्स आए हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या पता चला?

हमने वायरल तस्वीर को लेकर रिवर्स सर्च किया और हमें जशनप्रीत सिंह नाम के एक यूजर का ट्वीट मिला, जिसमें ‘theharrierhawk’को इस तस्वीर का क्रेडिट दिया गया था.

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर में दिख रही कार के मालिक या फोटोग्राफर की जानकारी पाने के लिए जशनप्रीत से संपर्क किया. उन्होंने हमें कार मालिक मनप्रीत सिंह की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बारे में बताया. जहां हमें इस कार की कई और तस्वीरें और वीडियो मिलीं, जिसमें इसकी नंबर प्लेट भी दिख रही थी.

(स्क्रीनशॉट: इंस्टाग्राम)

फिर हमने भारत सरकार की वाहन वेबसाइट पर कार नंबर PB12Z8282 सर्च किया और हमें पता चला कि यह फोर्स मोटर की SUV गुरखा है.

(स्क्रीनशॉट: VAHAN)

इसके बाद हमने सर्च किया कि क्या फोर्स गुरखा को मर्सिडीज जी-वैगन्स में मोडिफाई किया जा सकता है. हमें इसे लेकर कई ब्लॉग मिले, जिनमें बताया गया कि मोडिफिकेशन की कीमत करीब 6.5 लाख रुपये होती है.

(स्क्रीनशॉट: CarToq)

हमने फोर्स गुरखा की कीमत भी देखी और हमें पता चला कि इसके अलग-अलग वेरिएंट 9.75 लाख रुपये से लेकर 13.30 लाख रुपये तक उपलब्ध हैं.

ऐसे में साफ है कि मर्सिडीज के लोगो के साथ दिख रही कार की तस्वीर को बिना किसी वेरिफिकेशन के ही किसानों की आर्थिक स्थिति पर तंज कसते हुए शेयर किया जा रहा है.

(हमने वायरल तस्वीर में दिख रही कार के मालिक, मनप्रीत सिंह से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT