advertisement
Twitter के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) से जुड़े एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है दावा?: Vancouver Times पर 23 दिसंबर को पब्लिश आर्टिकल के मुताबिक, ''ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को एलन मस्क से सूचना मिलने के बाद चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.''
सच क्या है?: ये आर्टिकल एक व्यंग्यात्मक वेबसाइट पर पब्लिश हुआ है, जो ऐसे ही सटायर आर्टिकल पब्लिश करती है. हमें किसी विश्वनीय न्यूज वेबसाइट पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
हमने सच का पता कैसे लगाया?:
हमने गूगल पर अग्रवाल की गिरफ्तारी से जुड़े कीवर्ड्स डालकर सर्च किया. लेकिन हमें किसी भी विश्वनीय न्यूज पब्लिकेशन पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद, हमने Vancouver Times पर जाकर भी देखा. इसी वेबसाइट पर ये आर्टिकल पब्लिश हुआ था.
इस आर्टिकल में पेज के आखिर में एक नोट था जिसमें बताया गया था, ''ये एक सटायर आर्टिकल है''. इसके अलावा, ये आर्टिकल वेबसाइट के "SATIRE" सेक्शन में पब्लिश हुआ था.
हमें वेबसाइट पर एक डिसक्लेमर भी मिला, जिसके मुताबिक : सेवा में जो भी जानकारी 'जैसी है' वैसी ही दी जाती है. इसमें किसी तरह की सटीकता, संपूर्णता, समयबद्धता या इस जानकारी के आधार पर मिले परिणामों की कोई गारंटी नहीं है.
हमने सैन फ्रांसिस्कों में FBI का डेटाबेस भी देखा, लेकिन अग्रवाल की गिरफ्तारी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली.
Vancouver Times है गलत जानकारी का स्रोत: इस वेबसाइट पर पहले भी कई ऐसे आर्टिकल पब्लिश हुए हैं, जिन्हें असली समझकर शेयर किया गया था. क्विंट की वेबकूफ टीम और दूसरे फैक्ट चेकर्स ने इनकी पड़ताल कर इनका सच बताया है.
निष्कर्ष: ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को FBI ने नहीं गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पर लिखे गए सटायर आर्टिकल को असली मानकर शेयर किया गया है. ये दावा गलत है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)