Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्रांस में मुस्लिमों का प्रदर्शन? वायरल फोटो का सच जानिए

फ्रांस में मुस्लिमों का प्रदर्शन? वायरल फोटो का सच जानिए

इस वीडियो के साथ लिखा है, “आज फ्रांस है, कल आपका देश हो सकता है.” सच जानिए.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

फ्रांस के पेरिस में पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने के कारण शिक्षक की हत्या के बाद, सोशल मीडिया पर यमन के एक वीडियो को फ्रांस का बताकर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो यमन में पैगंबर के जन्मदिन का है.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

दावा

इस वीडियो के साथ लिखा है, "आज फ्रांस है, कल आपका देश हो सकता है."

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

यूजर गोपाल गोस्वामी ने इस वीडियो को ट्वीट किया, जिसपर 18,700 व्यूज आ चुके थे. इसे अब डिलीट कर दिया गया है.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

जब एक यूजर ने ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि ये वीडियो फ्रांस का नहीं है, तो गोस्वामी ने दावा किया कि ये मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन का है और वो पीछे हागिया सोफिया मस्जिद देख सकते हैं.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

हमें जांच में क्या मिला?

रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें ईरानी ऑनलाइन न्यूज एग्रिगेटर, AhluBayt न्यूज एजेंसी का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इन विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है.

आर्टिकल में दावा किया गया कि ये तस्वीरें यमन के सना में पैगंबर मोहम्मद की जयंती का है.

(फोटो: ANBA)
(फोटो: ANBA)

Getty Images पर एक कीवर्ड सर्च करने के बाद, हमें न्यूज एजेंसी AFPTV का एक वीडियो मिला, जिसमें वही विजुअल्स थे जो वायरल वीडियो में थे.

9 नवंबर 2019 के इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "पैगंबर मोहम्मद की जयंती के लिए येमेनीज और हुथी समर्थक सना में साथ आए."

(स्क्रीनशॉट: Getty Images)

यही विजुअल्स अमेरिकी टीवी और रेडियो ब्रॉडकास्ट नेटवर्क, VOA की रिपोर्ट में देखे जा सकते हैं.

इसके अलावा, वीडियो में देखी जा सकती मस्जिद तुर्की की हागिया सोफिया नहीं, बल्की यमन के सना शहर की अल सलेह मस्जिद है.

दोनों तस्वीरों में मस्जिद की तुलना नीचे फोटो में देखी जा सकती है.

लेफ्ट: वायरल फोटो, राइट: अल सलेह मस्जिद

इससे साफ होता है कि यमन में पैगंबर की जयंती के सेलिब्रेशन को फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Oct 2020,08:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT