Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात: बिना समर्थकों के सड़क पर दिख रहे AAP के CM कैंडिडेट का वीडियो पुराना है

गुजरात: बिना समर्थकों के सड़क पर दिख रहे AAP के CM कैंडिडेट का वीडियो पुराना है

Isudan Gadhvi के खाली रोड शो का बताया जा रहा वीडियो उनके CM कैंडिडेट बनने से पहले का है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा किया जा रहा है कि इसुदन गढ़वी के रोड शो में कोई समर्थक नहीं पहुंचा</p></div>
i

दावा किया जा रहा है कि इसुदन गढ़वी के रोड शो में कोई समर्थक नहीं पहुंचा

फोटो : Altered by Quint

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसुदन गढ़वी के रोड शो का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि उनकी रैली में कोई समर्थक नहीं दिखा.

किस-किसने किया ये दावा?: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद्र यादव ने अपने वेरिफाइड हैंडल से ये दावा किया. साथ ही मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के यूथ कांग्रेस के फेसबुक पेजों से भी यही दावा किया गया.

(स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)

फिर सच क्या है? : ये वीडियो 17 मई 2022 का है. यानी ये वीडियो इसुदन गढ़वी के नाम का AAP के सीएम चेहरे के रूप में ऐलान होने से पहले का है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : रिवर्स सर्च करने से हमें ये वीडियो AAP गुजरात के ऑफिशियल पेज पर मिला.

  • वीडियो 17 मई को पोरबंदर गुजरात से लाइव स्ट्रीम किया गया था.

  • वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ये पार्टी की 'परिवर्तन यात्रा' के तीसरे दिन का है. कैप्शन में ये भी बताया गया है कि AAP की इस यात्रा में गढ़वी भी शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो को हमने फेसबुक के वीडियो से मिलाकर देखा, तो इसमें कई समानताएं दिखीं.

वायरल वीडियो और फेसबुक के वीडियो में कई समानताएं हैं 

फोटो : Altered by Quint

कब शुरू हुई थी 'परिवर्तन यात्रा' ? : परिवर्तन यात्रा मई में शुरू हुई थी, गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में गढ़वी के नाम का ऐलान होने से पहले.

पार्टी ने ये यात्रा गुजरात में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए की थी

  • इसुदन गढ़वी ने 2021 में AAP जॉइन की और वो पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं.

  • 4 नवंबर को गढ़वी के नाम का ऐलान CM कैंडिडेट के रूप में हुआ.

पड़ताल का निष्कर्श : इसुदन गढ़वी का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयरकिया जा रहा है कि उनके रोड शो में समर्थन के लिए कोई नहीं पहुंचा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT