Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ज्ञानवापी मस्जिद मामले से जोड़कर वायरल हो रही इन तस्वीरों का सच जान लीजिए

ज्ञानवापी मस्जिद मामले से जोड़कर वायरल हो रही इन तस्वीरों का सच जान लीजिए

Gyanvapi Mosque की बताकर अजमेर दरगाह, ओडिशा मंदिर और कोलकाता की मस्जिद की तस्वीरें वायरल हो रही हैं

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ज्ञानवापी मस्जिद की बताकर वायरल हैं ये तस्वीरें</p></div>
i

ज्ञानवापी मस्जिद की बताकर वायरल हैं ये तस्वीरें

फोटो : Altered by Quint

advertisement

वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) मामले में 16 मई को मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया. कोर्ट के आदेश पर भारी विरोध के बीच मस्जिद के आसपास सर्वे व वीडियोग्राफी का काम हुआ था. मामले में जहां हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद में शिवलिंग है. वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो असल में मस्जिद का एक फाउंटेन है, जो नमाज से पहले वजू करने के लिए होता है.

मामले में अभी कोर्ट की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी से जोड़कर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कभी ये साबित करने के लिए कि मस्जिद में शिवलिंग ही है, या फिर ये साबित करने के लिए कि मस्जिद में फुब्बारा ही है.

ज्ञानवापी में असल में शिवलिंग है या नहीं, इसको लेकर फैसला आने से पहले कम से कम आपको ये जान लेना चाहिए कि इस मामले से जोड़कर शेयर की जा रही तस्वीरें असल में कहां की हैं. जानिए वायरल हो रही ऐसी ही तीन तस्वीरों का सच.

दावा

ज्ञानवापी मामले से जुड़े अपडेट्स के साथ ये तस्वीर फेसबुक पर काफी शेयर की जा रही है. ये तस्वीर देखने में शिवलिंग की ही लग रही है. हालांकि, सीधे तौर पर इस तस्वीर को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है. लेकिन, ज्ञानवापी के अपडेट्स के साथ इसके शेयर होने से ये समझा जा सकता है कि ये तस्वीर ज्ञानवापी मस्जिद की ही है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

एक फाउंटेन की तस्वीर भी वायरल है, जिसे शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि इसी फाउंटेन को शिवलिंग माना जा जा रहा है. तस्वीर को शेयर कर कुछ यूजर्स ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

कई यूजर्स ने इस फोटो को इसी तरह के दावे से शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

तीसरी तस्वीर भी देखने में एक फाउंटेन के जैसी है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसी को कुछ लोग ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग मान रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

पड़ताल में हमने पाया

जैसा कि तस्वीरों के कैप्शन से ही जाहिर हो रहा है. तीन में से एक तस्वीर ये साबित करने के लिए शेयर हो रही है कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग ही है. वहीं बाकी की दो तस्वीरें ये साबित करने के लिए शेयर हो रही हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग नहीं है.

कॉमन ये है कि दोनों पक्षों की तरफ से दूसरी जगहों की तस्वीरों को ज्ञानवापी मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. असलियत तो ये है कि तीनों में से कोई भी तस्वीर ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं है. वायरल हो रही तस्वीरें राजस्थान, बंगाल और ओडिशा की हैं, इनका बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहली तस्वीर 

ज्ञानवाप मामले से जोड़कर शेयर हो रहा है 

सोर्स : फेसबुक

फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें justdial.com पर यही तस्वीर मिली. यहां दी गई जानकारी से हमें क्लू मिला की तस्वीर भुवनेश्वर के बालासोर में स्थित शिवमंदिर की है.

बालेश्वर की सरकारी वेबसाइट पर भी हमें इसी शिवलिंग की तस्वीर मिली. साफ है कि ये फोटो ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं है.

दूसरी तस्वीर

ज्ञानवापी मस्जिद के फाउंटेन की बताकर वायरल है ये फोटो

सोर्स : फेसबुक

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें फोटो स्टॉक वेबसाइट Alamy पर यही फोटो मिली. ALAMY पर इस फोटो को राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह का बताया गया है.

गूगल पर Ajmer Sharif Dargah Fountain कीवर्ड सर्च करने से हमें ageofstock पर अजमेर शरीफ के इसी फाउंटेन की फोटो मिली.

हमने यूट्यूब पर अजमेर शरीफ दरगाह का एक ब्लॉग भी देखा जहां, यही फाउंटेन देखा जा सकता है.

अजमेर शरीफ के 2015 के ब्लॉग में भी दिख रहा है ये फाउंटेन

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब

साफ है कि वायरल हो रही ये दूसरी तस्वीर ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर बने फाउंटेन की है.

तीसरी तस्वीर 

दावा है कि ये फोटो ज्ञानवापी में बने फाउंटेन की है और इसी को शिवलिंग माना जा रहा है

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें ये फोटो कई वेबसाइट्स पर मिली, जहां इसे कोलकाता में स्थित नाखोदा मस्जिद का बताया गया था. यहां से क्लू लेकर हमने कोलकाता की नाखोदा मस्जिद (Nakhoda Mosque) के विजुअल्स सर्च करने शुरू किए. जिससे पुष्टि हो सके कि फाउंटेन वहीं का है या नहीं.

Alamy Stock वेबसाइट पर हमें नाखोदा मस्जिद के इसी फाउंटेन की दूसरे एंगल से ली गई तस्वीर हमें मिली.

पश्चिम बंगाल के पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी हमें नाखोदा मस्जिद के फाउंटेन की ये तस्वीर है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी से स्पष्ट हो रहा है कि तस्वीर नाखोदा की ही है.

पश्चिम बंगाल पर्यटन की वेबसाइट पर नाखोदा मस्जिद की तस्वीर

सोर्स : West Bengal Tourism

पश्चिम बंगाल पर्यटन की वेबसाइट पर उपलब्ध फोटो और वायरल फोटो को मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये ज्ञानवापी मस्जिद नहीं बल्कि कोलकाता की मस्जिद है.

नाखोदा मस्जिद की है तस्वीर

फोटो : Altered by Quint

पड़ताल में साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तीनों तस्वीरें ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं हैं. ज्ञानवापी मस्जिद का बताकर शेयर हो रहे किसी भी विजुअल को शेयर करने से पहले वेरिफाई जरूर करें.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT