advertisement
सोशल मीडिया पर एक कथित न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन में एक हिंदू भगवान की मूर्ति के पास मानव मल मिला है. ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब हाल में भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव की खबरें आई हैं.
इस साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी समर्थक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. हालांकि, भारत ने इस आरोप से साफ इनकार किया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: कुछ दावों में खबर छापने वाले पब्लिकेशन का नाम टोरंटो सन दिखाया गया. इसलिए हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए, लेकिन ऐसी न्यूज रिपोर्ट हमें नहीं मिली.
हालांकि, हमें हिंदू देवता हनुमान की वही तस्वीर एक दूसरे आर्टिकल में मिली. इस आर्टिकल में बायलाइन, फोटो क्रेडिट और खबर छपने की तारीख वही थी, जो वायरल स्क्रीनशॉट में है. लेकिन, हेडलाइन अलग थी.
यह आर्टिकल 15 दिसंबर को एक कनाडाई न्यूज पोर्टल, टोरंटो सन द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसका टाइटल था, "ब्रैम्पटन में हिंदू भगवान की विशाल मूर्ति बनाई जा रही है."
आर्टिकल का केवल इंट्रोडक्शन और हेडलाइन वायरल स्क्रीनशॉट से मेल नहीं खाता, बाकी सब बिल्कुल वही है.
असल रिपोर्ट में क्या है?: इस रिपोर्ट के मुताबिक ब्रैम्पटन में हिंदू देवता हनुमान की 55 फुट ऊंची मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा.
इसे कनाडा में किसी भी हिंदू देवता की सबसे बड़ी मूर्ति कहा जा रहा है, लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक उद्घाटन नहीं किया गया है.
इसे भारतीय मूर्तिकार नरेश कुमावत ने तैयार किया है. अन्य भारतीय मीडिया संस्थान जैसे द इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इस मूर्ति के बारे में खबर छापी है.
हमने जब इन रिपोर्ट्स के अर्काइवल पेज चेक किए तो एडिटिंग का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. यानी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि रिपोर्ट्स में कुछ बदलाव हुआ है.
हमने उस रिपोर्टर से संपर्क किया है जिसकी बायलाइन रिपोर्ट में है और उनकी प्रतिक्रिया मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू देवता की मूर्ति को लेकर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट एडिटेड है. एडिटिंग के जरिए विवादित हेडलाइन जोड़ी गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)