advertisement
एक मस्जिद के पास भारी भीड़ जमा होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह उत्तराखंड के हलद्वानी (Haldwani) का हालिया वीडियो है.
दावे में यह भी कहा गया है कि 20 साल पहले हलद्वानी में मुस्लिम आबादी एक फीसदी थी लेकिन अब यह बढ़कर करीब 20 फीसदी हो गई है.
हलद्वानी से ताजा अपडेट: गुरुवार, 8 फरवरी को उत्तराखंड के हलद्वानी में एक कथित अवैध मदरसे और उससे सटी मस्जिद को ढहाए जाने पर हुई हिंसा में 250 लोग घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई.
शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं.
हमने सच्चाई का पता कैसे लगाया: हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया और इससे हमें 3 मई 2022 की एक पुरानी फेसबुक पोस्ट मिली. यह वीडियो वायरल वीडियो से मेल खाता है.
हमें उसी वीडियो के साथ 5 मई 2022 का एक और X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट भी मिला जिसके कैप्शन में कहा गया कि यह हरिद्वार के ज्वालापुर ईदगाह में लोगों के नमाज अदा करने के बाद का सीन है.
यहां से अंदाजा लगाते हुए हमने गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे. हमें भारतवर्ष 24x7 न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट मिली.
इसमें बताया गया कि ईद पर ज्वालापुर ईदगाह पर हजारों लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की.
हमें गूगल मैप पर हरिद्वार की लोकेशन भी मिली.
निष्कर्ष: हरिद्वार में ईद की सभा का एक पुराना वीडियो उत्तराखंड के हल्द्वानी की हालिया क्लिप के रूप में शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)