advertisement
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में रावत दरगाह पर हाजिरी देते हुए नजर आ रहे हैं.
दावा: वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हरीश रावत ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. हरीश रावत का यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
यह वीडियो 2021 के नवंबर महीने की है जब हरीश रावत ने 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले पिरान कलियर में साबिर पाक की दरगाह में चादर पोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी थी.
हरीश रावत के धर्म परिवर्तन करने से संबंधित किसी भी प्रकार की न्यूज रिपोर्ट्स मौजूद नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें यही वीडियो News18 Uttarakhand के फेसबुक पेज पर मिला. यह वीडियो इस पेज पर 28 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था.
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "पूर्व CM हरीश रावत ने पिरान कलियर में साबिर पाक की दरगाह में चादर पोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी." वीडियो के कैप्शन या पूरे वीडियो में कहीं भी हरीश रावत के धर्म परिवर्तन का जिक्र नहीं था.
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स: ETV Bharat की इस रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि, "पिरान कलियर में हरीश रावत ने लगाई हाजिरी, साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ा मांगी जीत की दुआ. "
यह रिपोर्ट भी 28 नवंबर 2021 की है और इसमें कहीं भी हरीश रावत के धर्म परिवर्तन का जिक्र नहीं था.
निष्कर्ष: पिरान कलियर में दरगाह पर हाजिरी देते कांग्रेस नेता हरीश रावत के वीडियो को भ्रामक और गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)