advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद की बताकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो वायरल है.
दावा : एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम अकाउंट ने वीडियो को हरियाणा के हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया.
सच क्या है ? : वीडियो इस साल के जून से ही इंटरनेट पर है, तो जाहिर है कि इसका हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई संबंध नहीं है.
हमें यह कैसे पता चला?: हमने गूगल लेंस का उपयोग करके एक रिवर्स इमेज सर्च किया और 'हरीश चौधरी' नाम के X हैंडल पर अपलोड किया गया वही वीडियो मिला.
यह वीडियो 6 जून को पोस्ट किया गया था.
इसके कैप्शन में लिखा है, "मेरे दोस्त भाई को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. @DeependerSHooda जी, हरियाणा में किसानों और युवाओं की बुलंद आवाज, रोहतक के लोगों को एक बार फिर देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने पर. रोहतक के लोगों का हार्दिक आभार.''
अन्य सोर्स : यूट्यूब पर हिंदी कीवर्ड्स "दीपेंदर हुड्डा आंसू" का इस्तेमाल करते हुए, हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला, जिसे 'करनाल ब्रेकिंग न्यूज' नाम के एक वेरिफाइड चैनल पर अपलोड किया गया था.
वीडियो 4 जून को पब्लिश हुआ था और इसका टाइटल था, "भीड़ को देखकर दीपेंद्र हुड्डा की आंखों में आंसू आ गए, दीपेंद्र हुड्डा 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए.''
न्यूज रिपोर्ट्स: डीएनए इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में इसी तरह के विजुअल थे और बताया गया था कि हुड्डा 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी जीत के बाद भावुक हो गए थे.
रोहतक सीट जीतने के बाद उनके घर पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई जिसने कांग्रेस नेता को भावुक कर दिया.
निष्कर्ष : जाहिर है कि हुड्डा के भावुक होने का यह वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव के हालिया नतीजों से जुड़ा नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)