advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग बीच सड़क पर एक शख्स के साथ बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो को हरियाणा (Haryana Violence) के मेवात में हुई हालिया हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या वीडियो मेवात का है ? : वायरल वीडियो का मेवात में हो रही हालिया हिंसा से कोई संबंध नहीं. ये वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर है. वीडियो भारत का नहीं, ब्लिक बांग्लादेश के कोमिला में 2017 में हुई घटना का है.
वीडियो में जिन लोगों के साथ मारपीट हो रही है, वो मुस्लिम समुदाय से हैं. उनके नाम अबू सैयद और मोहम्मद अलि हैं. इन दोनों पर आवामी लीग के नेता मोनिर हुसैन सरकार की हत्या का आरोप था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2019 की सोशल मीडिया पोस्ट में यही वीडियो मिला. 2019 में वीडियो को हिंदू समुदाय के शख्स की लिंचिंग का बताकर शेयर किया गया था.
द क्विंट ने 2019 में वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों की पड़ताल की थी. पड़ताल में सामने आया था कि ये वीडियो भारत नहीं बल्कि बांग्लादेश का है.
बांग्लादेश की इस घटना में क्या हुआ था ? : बांग्लादेश की साल 2017 की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स हमें मिलीं, जिनमें इस घटना के बारे में बताया गया है. इनके मुताबिक, अप्रैल 2017 में कुछ अज्ञात लोगों ने अबू सईद और मोहम्मद अलि नाम के शख्स की बेरहमी से पिटाई की. मारपीट के बाद अबू सईद की मौत हो गई और मोहम्मद अलि गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बांग्लादेश के गौरीबाजार में हुई. और जिन लोगों के साथ मारपीट हुई उनपर मोनिर हुसैन सरकार की हत्या का आरोप था.
कैसे साबित हुआ कि घटना बांग्लादेश की ? : बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से हमें अंदाजा हुआ कि घटना गौरीपुर बाजार की है. अब यहां से हमने उस जगह को गूगल मैप पर ढूंढना शुरू किया, जहां वारदात हुई थी.
गूगल मैप पर स्ट्रीट व्यू के जरिए हमने उससे मिलती हुई लोकेशन खोज निकाली, जो वायरल वीडियो से मिल रही थी.
हालांकि, हम ये पुष्टि नहीं करते कि घटना यहीं हुई थी. लेकिन, वायरल वीडियो और गूगल मैप की लोकेशन में समानताएं देखी जा सकती हैं.
मेवात क्यों चर्या में है ? : हरियाणा के नूंह, मेवात और गुरुग्राम सहित कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हिंसक झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई है. लगभग 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 44 FIR दर्ज हुई हैं.
निष्कर्ष : बांग्लादेश की घटना का साल 2017 का वीडियो सोशल मीडिया पर भारत के हरियाणा में हो रही हालिया हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)