advertisement
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला ट्रेन में एक मुस्लिम शख्स को धक्का देने के आरोप में पीटती दिख रही है.
क्या है दावा?: वीडियो पठान फिल्म के बॉयकॉट और उससे जुड़े विवाद के बाद की घटना की तरह शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो को Sudarshan News के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने भी शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ''और पठान को भगवा रंग का प्रसाद मिल गया…''
स्टोरी लिखते समय तक इसे करीब 1 लाख 27 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
सच क्या है? : वायरल वीडियो 2021 का है. तब एक हिंदुत्ववादी महिला नेता मधु शर्मा ने ट्रेन में कथित तौर पर धक्का मारने के लिए एक मुस्लिम युवक की पिटाई की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: ये वीडियो मार्च 2022 में भी वायरल गलत दावे से वायरल हो चुका है. तब ये वीडियो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से जोड़कर शेयर किया गया था. क्विंट की वेबकूफ टीम ने तब भी इस वीडियो की पड़ताल की थी.
न्यूज वेबसाइट The Wire पर अक्टूबर 2021 की एक रिपोर्ट में इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान हिंदुत्व नेता मधु शर्मा के तौर पर की गई थी. जो कथित तौर पर यति नरसिंहानंद की शिष्या है.
मधु शर्मा ने कथित तौर पर धक्का देने के आरोप में एक मुस्लिम शख्स को ट्रेन में पीटा था.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि मधु शर्मा ने 18 अक्टूबर 2021 को अपने फेसबुक पेज पर ये वीडियो शेयर किया था. हालांकि, अब इस प्रोफाइल को लॉक कर दिया गया है.
निष्कर्ष: वायरल वीडियो 2021 का है, जिसे शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)