advertisement
सोशल मीडिया पर एक पुरुष को पीटती महिलाओं के झुंड का वीडियो वायरल है.
दावा: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केरल (Kerala) में 'हिंदू महिला' ने बदतमीजी कर रहे मुस्लिम शख्स को पीटा.
क्या है सच ? : ये वीडियो केरल का है, लेकिन मामला सांप्रदायिक नहीं है.
वीडियो में दिख रही महिलाएं ईसाई समुदाय से हैं और केरल के त्रिशूर जिले के इरिंजलकुडा में स्थित सम्राट इमैनुएल चर्च की सदस्य हैं.
वीडियो में दिख रहे शख्स की पिटाई कथित तौर पर महिला की तस्वीर चुराकर उसे फैलाने के बाद हुई थी. इस शख्स ने कुछ दिन पहले ही चर्च से खुद को अलग किया था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया? : हमने गूगल के इनविड एक्सटेंशन की मदद से वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले और फिर रिवर्स सर्च किया.
रिवर्स सर्च के बाद हमें एक न्यूज रिपोर्ट में इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला.
OnManorama में 7 जनवरी को छपी रिपोर्ट के मुताबिक केरल के थ्रिसुर जिले में 11 महिलाओं को एक शख्स के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाएं एम्परर इमैनुएल चर्च से थीं और शख्स ने कुछ वक्त पहले ही इस चर्च से खुद को अलग कर लिया था.
हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि ये शख्स मुस्लिम समुदाय से था.
पुलिस ने भी दावों को गलत बताया :
हमने अलूर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, जहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों को गलत बताया.
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में महिलाएं और पुरुष दोनों ही ईसाई समुदाय से हैं. आगे बताया कि महिलाओं को उस पुरुष के साथ इस तरह का बर्ताव करने पर फटकार लगाई गई, हालांकि बाद में छोड़ दिया गया.
चर्च ने भी दी मामले की जानकारी ;
हमने मुरियाद में स्थित एम्परर इमैनुएल चर्च की सदस्य Leslie Pereira से भी संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि शाजी चर्च का ही पूर्व सदस्य है, पर अब वो चर्च से अलग हो गया है.
लेसली ने सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किए जा रहे दो समुदाय में टकराव से जुड़े दावों को भी गलत बताया.
पड़ताल का निष्कर्ष : केरल में पुरुष को पीटती दिख रही महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)