Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्टिकल 370 के विरोध की फोटो 2019 की,किसानों के प्रदर्शन की नहीं 

आर्टिकल 370 के विरोध की फोटो 2019 की,किसानों के प्रदर्शन की नहीं 

आर्टिकल 370 के खत्म होने के विरोध की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है,

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

आर्टिकल 370 के खत्म होने के विरोध की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर आजकल चल रहे किसानों के प्रदर्शन की है.

यह तस्वीर अगस्त 2019 में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ’के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था और संगठन के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने द क्विंट को पुष्टि की थी कि यह फोटो वर्तमान किसानों के विरोध प्रदर्शन की नहीं है.

दावा

ये तस्वीर एक ट्यूटर यूजर Exsecula ने शेयर की है, जिसको ये खबर लिखे जाने तक 2000 रिट्टीट्स और 8 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

इस तस्वीर के साथ लिखा है-’ किसान कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A की बहाली चाहते हैं.

(सोर्स: ट्टिटर स्क्रीन शॉर्ट)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर इसी तरह की कहानी के साथ ये तस्वीर शेयर की है.

(सोर्स: स्क्रीन शॉट ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(सोर्स: स्क्रीन शॉट ट्विटर)

हमने क्या पाया?

वायरल इमेज की पड़ताल में हमने पाया कि यूजर ने 2019 की इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है. शेयर की गई तस्वीर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ’के फेसबुक पेज की जो 8 अगस्त 2019 को अपलोड की गई थी.

(फोटो: फेसबुक)

द क्विंट से बात करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कंफर्म किया ये तस्वीर 2019 की है. जिसनें आर्टिकल 370 के हटाए जाने का विरोध किया जा रहा है.

5 अगस्त 2019 की केंद्र सरकार ने आर्टिकिल 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया था. अब इस पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर वर्तमान समय में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT