Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WebQoof | इमरान खान के साथ खाना खाते PM मोदी की ये तस्वीर ‘फेक’ है

WebQoof | इमरान खान के साथ खाना खाते PM मोदी की ये तस्वीर ‘फेक’ है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पीएम मोदी की ये फोटो

अर्पण चीमा
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पीएम मोदी की ये फोटो
i
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पीएम मोदी की ये फोटो
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी टोपी पहनकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ खाना खाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दोनों देशों के प्रधानमंत्री को साथ खाना खाते दिखाती ये फोटो कई कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है.

इस फोटो को वॉट्सऐप पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया-

नरेंद्र मोदी जी पुलवामा शहीदों के परिवारों को जवाब दीजिए की #पाकिस्तान आपको क्यों जिताना चाहता है? क्या कोई गहरा राज है या फिर आपसे पाकिस्तान को कोई फायदा मिलने वाला है?
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

यही फोटो फेसबुक पर इस कैप्शन के साथ वायरल हुई- 'हरी टोपी वाला मौलाना कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है.' इस फेसबुक पोस्ट को अब तक 3.2 हजार लोग शेयर कर चुके हैं.

ये फोटो शेयरचैट पर भी शेयर की गई, कैप्शन था- 'मोदी सरकार बननी चाहिए #वजीरे_आलम_इमरान_खान_पाकिस्तान'

इस फोटो को इंडियन नाम के यूजर ने शेयर किया है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच या झूठ

गूगल पर फोटो की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता चला कि इस फोटो के साथ छेड़खानी की गई है.

इस फोटो में इमरान खान के बगल में बैठा शख्स नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान हैं.

ये फोटो पाकिस्तान के डिस्कशन फोरम siasat.pk पर जुलाई, 2015 में 92 न्यूज बुलेटिन ने शेयर की थी. बुलेटिन के मुताबिक, ये फोटो पाकिस्तान के मंत्री फैजल वादा के घर सेहरी दावत की है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

मोदी की फोटो कहां से आई?

इस फोटो से पीएम मोदी की फोटो काटकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि पीएम मोदी को कभी ऐसी हरी टोपी पहनकर कैप्चर नहीं किया गया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

पीएम मोदी की फोटो 13 नवंबर, 2013 की द इंडियन एक्सप्रेस फोटो गैलरी से है.

ये फोटो गांधीनगर में पीएम मोदी के घर पर ली गई थी, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. पत्रकारों के साथ लंच मीटिंग के दौरान जावेद राजा ने ये फोटो ली थी.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

साफ तौर पर, अपना एजेंडा पूरा करने के लिए लोगों ने इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Apr 2019,09:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT