advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी टोपी पहनकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ खाना खाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दोनों देशों के प्रधानमंत्री को साथ खाना खाते दिखाती ये फोटो कई कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है.
इस फोटो को वॉट्सऐप पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया-
यही फोटो फेसबुक पर इस कैप्शन के साथ वायरल हुई- 'हरी टोपी वाला मौलाना कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है.' इस फेसबुक पोस्ट को अब तक 3.2 हजार लोग शेयर कर चुके हैं.
ये फोटो शेयरचैट पर भी शेयर की गई, कैप्शन था- 'मोदी सरकार बननी चाहिए #वजीरे_आलम_इमरान_खान_पाकिस्तान'
इस फोटो को इंडियन नाम के यूजर ने शेयर किया है.
गूगल पर फोटो की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता चला कि इस फोटो के साथ छेड़खानी की गई है.
इस फोटो में इमरान खान के बगल में बैठा शख्स नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान हैं.
ये फोटो पाकिस्तान के डिस्कशन फोरम siasat.pk पर जुलाई, 2015 में 92 न्यूज बुलेटिन ने शेयर की थी. बुलेटिन के मुताबिक, ये फोटो पाकिस्तान के मंत्री फैजल वादा के घर सेहरी दावत की है.
इस फोटो से पीएम मोदी की फोटो काटकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि पीएम मोदी को कभी ऐसी हरी टोपी पहनकर कैप्चर नहीं किया गया.
पीएम मोदी की फोटो 13 नवंबर, 2013 की द इंडियन एक्सप्रेस फोटो गैलरी से है.
ये फोटो गांधीनगर में पीएम मोदी के घर पर ली गई थी, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. पत्रकारों के साथ लंच मीटिंग के दौरान जावेद राजा ने ये फोटो ली थी.
साफ तौर पर, अपना एजेंडा पूरा करने के लिए लोगों ने इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)