Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन विवाद- वैश्विक नेताओं ने किया भारत के साथ खड़े रहने का ट्वीट?

चीन विवाद- वैश्विक नेताओं ने किया भारत के साथ खड़े रहने का ट्वीट?

भारत-चीन झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी की बाढ़ आ गई

दिव्या चंद्रा
वेबकूफ
Published:
भारत-चीन झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी की बाढ़ आ गई
i
भारत-चीन झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी की बाढ़ आ गई
(फोटो: क्विंट)

advertisement

लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी की बाढ़ आ गई है. असंबंधित तस्वीरें, पुराने वीडियो और चीन के मृत सैनिकों की फेक लिस्ट इन जानकारियों में शामिल है.

हालांकि सिलसिला यहीं तक सीमित नहीं है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई वैश्विक नेताओं के फर्जी अकाउंट से भारत के समर्थन में ट्वीट किए गए.

'I stand with India': वैश्विक नेताओं के फेक अकाउंट

नेतन्याहू के फेक अकाउंट से 17 जून को “I stand with India” ट्वीट किया गया. इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक और 22,000 से ज्यादा रिट्वीट हुए.

इस ट्वीट को RBI के बोर्ड डायरेक्टर एस गुरुमूर्ति और पूर्व इंफोसिस CFO मोहनदास पई समेत कई लोगों ने रिट्वीट किया.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

ट्रंप के फेक अकाउंट से भी यही मेसेज शेयर किया गया. एक फेक अकाउंट से चाइनीज प्रोडक्ट के बॉयकॉट की बात भी कही गई.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

यही मेसेज मेलानिया ट्रंप के फेक अकाउंट से भी शेयर किया गया.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

ऐसा ही जापान के पीएम शिंजो आबे के फेक अकाउंट से किया गया.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चाइनीज पैरोडी अकाउंट्स से चीन विरोधी ट्वीट

इतिहासकार और पत्रकार हिंडोल सेनगुप्ता ने एक ट्वीट शेयर किया, जो हॉन्ग कॉन्ग के चीफ एग्जीक्यूटिव Carrie Lam Cheng के फर्जी अकाउंट से किया गया था.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

एक और फेक अकाउंट से लिखा गया कि शी जिनपिंग कमजोर राष्ट्रपति हैं.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

पैरोडी अकाउंट्स के झांसे से कैसे बचें?

कुछ फेक अकाउंट इंगेजमेंट के चलते असली लग सकते हैं, लेकिन इन्हें पहचानने के कुछ तरीके हैं.

1. आधिकारिक वेरिफिकेशन

किसी भी ट्वीट पर 'ब्लू टिक' नहीं है. ये वेरिफिकेशन पुष्टि करता है कि ट्विटर ने इसे ऑथेंटिकेट किया है और ये असली शख्स का है.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

2. अकाउंट डिस्क्रिप्शन/बायो

आप फर्जी अकाउंट के बायो को भी देख सकते हैं. अधिकतर फेक अकाउंट में लिखा होता है कि वो असली नहीं हैं.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

3. अकाउंट की लोकेशन

ट्विटर अकाउंट की लोकेशन भी देख सकते हैं. ये कम ही होगा कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी लोकेशन भारत बताएंगे.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

4. फॉलोवर की संख्या

फेक अकाउंट के फॉलोवर की संख्या पर भी ध्यान देना चाहिए.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

5. ट्विटर हैंडल का नाम

नेतन्याहू और ट्रंप के मामले में फर्जी अकाउंट के हैंडल @Netyanyahu और @realDonaldkTrum हैं.

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

ये साफ है कि वैश्विक नेताओं के फर्जी अकाउंट्स से भारत-चीन सीमा विवाद पर ट्वीट किए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT