advertisement
हिंदी न्यूज चैनल आज तक के एक शो ‘देश का मिजाज’ का एक स्क्रीनशॉट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल स्क्रीनशॉट में दावा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए देश में 52 फीसदी लोगों की पसंद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं और 46 फीसदी लोगों की पसंद नरेंद्र मोदी हैं.
लेकिन क्या वाकई ये वायरल मैसेज सच है? आइए करते हैं इस खबर की पूरी पड़ताल.
इस मैसेज को सोशल मीडिया पर तेजी वायरल किया जा रहा है. इसे विथ राहुल गांधी के नाम से बने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट करने के महज कुछ देर बाद ही तकरीबन डेढ़ हजार लोगों ने इसे शेयर कर दिया था. इस वायरल मैसेज में दिखाया गया है:
प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद
जहां तक बात वायरल मैसेज में दिए गए आकड़ोंं की है, तो आकड़े सच हैं, लेकिन इन आंकड़ों को गलत तरीके से किसी दूसरे सवाल के जवाब में पेश किया जा रहा है. जिस तरीके से वायरल मैसेज में आकड़ों में हेर-फेर करके दिखाया जा रहा है कि राहुल गंधी को अगले पीएम के रूप में ज्यादा लोग पसंद करते हैं, वो गलत है.
सवाल ये था कि विपक्ष में कौन-सा नेता ऐसा है, जो अगले पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी को रिप्लेस कर सकता है. इस सवाल पर 52 फीसदी लोगों का जवाब था- राहुल गांधी. राहुल गांधी के बाद ममता बनर्जी और अखिलेश यादव का नाम था. यहां पीएम मोदी और राहुल गांधी में पहली पसंद जैसा सवाल नहीं था.
'देश का मिजाज' नाम के इस सर्वे में 53 फीसदी लोगों ने कहा कि अगले पीएम के रूप में उनकी पहली पसंद नरेंद्र मोदी हैं. 22 फीसदी लोगों ने अगले पीएम के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पसंद किया.
इस तरह से हमारी पड़ताल में वायरल होता यह दावा झूठा निकला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)