Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India vs Pak मैच में भारत की जीत का नहीं, जश्न मनाते शेख का वीडियो 3 साल पुराना

India vs Pak मैच में भारत की जीत का नहीं, जश्न मनाते शेख का वीडियो 3 साल पुराना

फिल्म राइटर रवि राय और बिजनेसमैन हर्ष गोयनका समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत - पाक मैच का बताकर वायरल है वीडियो</p></div>
i

भारत - पाक मैच का बताकर वायरल है वीडियो

फोटो  : Altered by Quint

advertisement

28 अगस्त 2022 को हुए भारत - पाक (India vs Pak) मैच का बताकर एक वीडियो वायरल है, जिसमें क्रिकेट स्टेडियम में मैच देख रहा शख्स अचानक खड़ा होकर जश्न मनाने लगता है. चूंकि शख्स खाड़ी देशों के पारंपरिक लिबास में है, तो दावा किया जा रहा है कि अरबी लोग भी भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं. देखने में साफ नजर आ रहा है कि ये जश्न मैच के बाद का है और शख्स जिस टीम को सपोर्ट करता है वो मैच जीत गई है, जिसमें भारत की जीत हुई थी.

हालांकि, वीडियो का सच कुछ और है. ये वीडियो सितंबर 2020 का है और भारत-पाक मैच का नहीं है. वीडियो में जश्न मनाते दिख रहे शख्स अजीज अशॉर (Aziz Ashour) हैं. जो सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल-अरेबिया की जीत का जश्न मना रहे हैं.

दावा

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा - भारत- पाक मैच में आखिरी बॉल के बाद का अनदेखा दृश्य (हिंदी अनुवाद)

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स  : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फिल्म और टीवी राइटर रवि राय ने वीडियो ट्वीट कर इसे भारत-पाक के हालिया मैच से जोड़कर शेयर किया. अर्काइव यहां देख सकते हैं. कई यूजर्स ने वीडियो को भारत पाक मैच से जोड़कर शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

वायरल फोटो को इनविड एक्सटेंशन टूल के जरिए की-फ्रेम्स में बाटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 22 सितंबर, 2020 के ट्वीट में यही वीडियो मिला. लेकिन इस वीडियो के शुरुआत में क्रिकेट मैच की वो क्लिप नहीं थी, जो वायरल वीडियो में है.

इससे ये तो साफ हुआ कि वीडियो कम से कम 2020 या उससे पहले का है और इसका 28 अगस्त 2022 को हुए भारत-पाक मैच से कोई संबंध नहीं है. ट्वीट के कैप्शन के आखिर में अरब और कुवैत भी लिखा हुआ था. जिससे हमें एक अंदाजा मिला कि ये वीडियो अरब और कुवैत के बीच हुए किसी मैच का हो सकता है.

वीडियो ट्वीट करने वाले यूजर Khalaf Al-Anzi ने अपने ट्वीट में दावा किया कि वीडियो उन्होंने ही शूट किया है. अरबी में यूजर ने लिखा ''मैंने बिल्कुल अंतिम क्षणों में कैमरा ऑन करके अरब क्लब के प्रेसिडेंट अशौर की तरफ कर दिया''.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्योंकि ट्वीट में वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम भी बताया गया था. हमने नाम को अरबी में ट्रांसलेट करके ऐसे अलग-अलग कीवर्ड सर्च किए, जिनसे पता चल सके कि वीडियो असल में किस मैच का है.

हमें यूट्यूब पर 22 सितंबर 2020 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वही शख्स दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का चेहरा 2020 के वीडियो से हमने मिलाकर देखा

फोटो : Altered by Quint

यूट्यूब वीडियो के टाइटल पर दिए गए कीवर्ड्स को गूगल पर टाइम फिल्टर के साथ सर्च करने पर हमें KuwaitTimes की 22 सितंबर 2020 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉल टूर्नामेंट Amir Cup के फाइनल मैच में अल अरेबिया टीम ने कुबैत को हरा दिया. रिपोर्ट के विजुअल्स में भी वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को कुबैत टाइम्स की रिपोर्ट में देखा जा सकता है. 

Kuwait Times Report : 22 September 2020

मतलब साफ है - वायरल वीडियो साल 2020 का है. और ये क्रिकेट नहीं फुटबॉल मैच का है. अरबी मीडिया वेबसाइट्स पर मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान अजीज अशॉर के रूप में हुई है. वीडियो का 28 अगस्त 2020 को हुए भारत-पाक क्रिकेट मैच से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT