advertisement
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें एक शख्स क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में हाथ में बीजेपी (BJP) का झंडा लिए दिख रहा है. फोटो को 2023 एशिया कप (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा : वीडियो के साथ शेयर हो रहे कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''कांग्रेस समर्थक तिरंगे के साथ मौच देख रहे हैं. बीजेपी समर्थक बीजेपी के झंडे के साथ मैच दिख रहे हैं. यहां विचारधारा का फर्क बिल्कुल साफ है.'' #INDvsPAK.
क्या ये सच है ? : फोटो जून 2023 से ही इंटरनेट पर है, यानी एशिया कप से पहले की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान ली गई थी.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : गूगल लेंस पर वीडियो का फ्रेम सर्च करने पर हमें India.com की रिपोर्ट में यही फोटो मिली.
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के पहले दिन लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में बीजेपी का झंडा देखा गया.
Free Press Journal पर भी 7 जून को ऐसी ही रिपोर्ट पब्लिश हुई थी.
इन दोनों रिपोर्ट्स में पत्रकार राजदीप सरदेसाई के X अकाउंट से किया गया पोस्ट था.
राजदीप सरदेसाई की शेयर की गई फोटो और वायरल फोटो को मिलाकर देखने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही मौके की हैं.
ओवल में खेला गया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच : भारतीय क्रिकेट टीम WTC ट्रॉफी हासिल करने के लिए ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेल रही थी. यह मैच 11 जून को खत्म हुआ था और भारतीय टीम 209 रनों से हार गई.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर एक पुराने मैच की फोटो को एशिया कप 2023 में भारत-पाक मैच से जोड़कर गलत दावे से शेयर की जा रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)