Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गलवान में घायल भारतीय जवान की है ये फोटो? वायरल फोटो का सच जानिए

गलवान में घायल भारतीय जवान की है ये फोटो? वायरल फोटो का सच जानिए

ट्विटर-फेसबुक पर कई यूजर्स ने किया इस तरह का दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
गलवान में घायल भारतीय जवान की है ये फोटो? वायरल फोटो का सच जानिए
i
गलवान में घायल भारतीय जवान की है ये फोटो? वायरल फोटो का सच जानिए
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

एक घायल शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि ये भारतीय सैनिक है, जो 15 जून की रात गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल हो गया था. फोटो में शख्स की पीठ पर गंभीर चोटें और हाथ में पट्टी देखी जा सकती है.

हालांकि, वेबकूफ टीम ने पाया कि ये चार साल पुरानी तस्वीर है और इसका भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं है.

(फोटो: सोशल मीडिया)

दावा

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया कि ये गलवान घाटी में हिंसक झड़प में घायल जवान है. हालांकि, यूजर्स की बैकस्टोरी अलग-अलग थीं.

एक पोस्ट में दावा किया गया था कि ये एक सैनिक था जिसने ये भी बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच कैसे टकराव हुआ था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

एक दूसरे फेसबुक यूजर ने भी इसी तरह का दावा किया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट में कथित जवान की तस्वीर को कील लगी रॉड की तस्वीर के साथ जोड़ा (कील लगी रॉड की तस्वीर इंटरनेट पर ये कहकर शेयर की जा रही है कि इसका चीनी सैनिकों द्वारा झड़प में इस्तेमाल किया गया था) और जोर देकर कहा कि जवान को इस हथियार से इतनी चोटें आईं हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

Yandex सर्च इंजन पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें यही फोटो थाई और मलय भाषा में कई ब्लॉग्स पर मिलीं. इसमें से एक का कहना था कि ये स्पेशल कॉम्बैट यूनिट में थाई सैनिकों द्वारा किए गए शक्ति प्रशिक्षण अभ्यास में से एक का परिणाम था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

एक दूसरे ब्लॉग में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, जो अगस्त 2016 को पब्लिश हुआ था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इस फैक्ट से कि ये तस्वीरें 2016 में पब्लिश हो चुकी हैं, ये साफ होता है कि ये हाल में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का नहीं है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2020,12:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT