advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिजाब पहने एक सहपाठी लड़की को परेशान करते और उस पर हमला करते तीन लड़के दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत में एक मुस्लिम (Muslim) छात्रा के साथ हिंदू सहपाठियों को दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है.
सच क्या है?: ये वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल का.
छात्रा को परेशान करते और उस पर हमला करते लड़कों का ये वीडियो इंडोनेशिया के पुरवोरेजो का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें इंडोनेशिया की एक न्यूज वेबसाइट TribunNews पर 13 फरवरी 2020 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
इस आर्टिकल के अनुवादित वर्जन के मुताबिक, ये घटना इंडोनेशिया के पुरवोरेजो में स्थित नीड मिडिल स्कूल में हुई थी. जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की को तीन लड़कों ने धमकाया और मारा था.
TribunNews के ही एक और आर्टिकल में बताया गया था कि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की थी.
घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स इंडोनेशिया की कई दूसरी न्यूज वेबसाइट पर भी थीं. इन रिपोर्ट्स को आप यहां और यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि इंडोनेशिया का पुराना वीडियो भारत का बताकर इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिम सहपाठी छात्रा के साथ हिंदू लड़कों ने मारपीट की.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)