Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूनम पांडे के घरेलू हिंसा में घायल होने की नहीं है ये तस्वीर

पूनम पांडे के घरेलू हिंसा में घायल होने की नहीं है ये तस्वीर

फोटो में दिख रही महिला हल्द्वानी की अर्शी पांडे है, घर में घुसकर 3 साल पहले कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Updated:
<div class="paragraphs"><p>फोटो में दिख रही महिला हल्द्वानी की अर्शी पांडे है, पूनम पांडे नहीं</p></div>
i

फोटो में दिख रही महिला हल्द्वानी की अर्शी पांडे है, पूनम पांडे नहीं

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक घायल महिला अस्पताल के बेड में लेटी हुई नजर आ रही है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये महिला Bollywood एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) हैं, जिन्हें उनके पति सैम बॉम्बे ने पीटा है.

बता दें कि पूनम पांडे ने अपने पति सैम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस में केस दर्ज करवाया है, जिसके बाद उन्हें पूनम के साथ कथित रूप से मारपीट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

हालांकि, हमने पाया कि जो फोटो पूनम पांडे की बताकर शेयर की जा रही है वो पूनम पांडे की नहीं, बल्कि 3 साल पहले की है और फोटो में दिख रही महिला का नाम अर्शी है जो हल्द्वानी की रहने वाली हैं. उन पर और उनकी मां पर घर में घुसकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं.

दावा

फोटो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है कि फोटो में दिखने वाली घायल महिला पूनम पांडे है, जिन्हें उनके पति ने इतना पीटा कि उनका जबड़ा टूट गया और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस फोटो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

कुछ यूट्यूब हैंडल ने भी पूनम पांडे से जुड़े वीडियो में इस फोटो का इस्तेमाल किया है.

वीडियो का आर्काइव यहां देखें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें एक यूट्यूब हैंडल मिला जिस पर 24 अप्रैल 2018 को एक वीडियो अपलोड किया गया था. इस वीडियो में हूबहू वही विजुअल देखने को मिले जो फोटो में दिख रहा है. वीडियो के टाइटल में लिखा था, ''Poonam pandey | arsha pandey hospital viral video''

वीडियो में घायल महिला किसी के सवालों का जवाब देते हुए देखी जा सकती है.

ये वीडियो 2018 में अपलोड किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

ये वीडियो 24 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था, इसलिए हमने यहां से क्लू लेकर गूगल पर अगस्त 2018 से लेकर सितंबर 2018 का टाइमफ्रेम चुनकर 'arsha pandey poonam pandey' कीवर्ड सर्च किया.

हमें Dainik Jagran की 15 सितंबर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.

ये रिपोर्ट 15 सितंबर 2018 को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Jagran)

आर्टिकल के मुताबिक, फोटो में दिख रही महिला उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली अर्शी पांडे हैं, जिन पर और उनकी मां पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला किया था. इस हमले में अर्शी को गंभीर चोटें आईं थीं और उनकी मां पूनम पांडे की हत्या कर दी गई थी. आर्टिकल के मुताबिक अर्शी को अस्पताल में 18 दिन रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.

इसके अलावा, हमें इस घटना से जुड़ी और भी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. Times of India की 28 अगस्त 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग कथित तौर पर हल्द्वानी के कारोबारी लक्ष्मी दत्त पांडे के गोरापड़ाव स्थित घर पर लूट की कोशिश में घुसे थे.

घर में घुसे इन लोगों ने पूनम पांडे और उनके पालतू कुत्ते की हत्या कर दी, जबकि उनकी बेटी अर्शी पांडे को इस हमले में कई चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

मतलब साफ है कि 3 साल पहले की एक घटना से जुड़ी फोटो का इस्तेमाल ये गलत दावा करने के लिए किया जा रहा है कि एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की फोटो है जिन्हें उनके पति ने पीटा था.

पूनम पांडे ने लगाया है पति सैम बॉम्बे पर पिटाई का आरोप

पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की जिसकी वजह से उनके आंखों और चेहरे पर चोटें आईं थीं. ANI के मुताबिक पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Nov 2021,07:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT