advertisement
सड़क पर भागती भीड़ का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है ये वीडियो इजरायल के तेल अवीव का है. और इसमें ईरान के हमले के बाद इजरायल के लोग घबराकर भागते दिख रहे हैं.
क्या ये दावे सच हैं? नहीं, ये सच नहीं है. वायरल वीडियो इजरायल नहीं अर्जेंटीना का है. ये घटना अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की है. वीडियो में कथित तौर पर गायक लुई टॉमलिंसन से मिलने के लिए इकट्ठा हुई फेंस की भीड़ दिख रही है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : गूगल लेंस की मदद से हमने बैकग्राउंड में दिख रही सफेद बिल्डिंग पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें टिकटॉक पर एक वीडियो मिला, जिसमें कई लोगों को अपने हाथों में फोन के साथ वैसी ही इमारत के बाहर इंतजार करते देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिख रही है.
हमने इस वीडियो तक पहुंचने के लिए एक VPN टूल का इस्तेमाल किया था, क्योंकि प्लेटफॉर्म भारत में प्रतिबंधित है. वीडियो को 7 अप्रैल को शेयर किया गया था और इसके कैप्शन में #louistomlinson जैसे हैशटैग शामिल थे.
डिस्क्रिप्शन में जानकारी दी गई है कि ये वीडियो अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में स्थित मशहूर 'फोर सीजन्स होटल' के बाहर का है.
समानताएं क्या थीं?: हमने सफेद इमारत के एक कीफ्रेम की तुलना टिकटॉक वीडियो के एक दृश्य से की, सामने आया कि दोनों में कुछ समानताएं थीं.
दोनों वीडियो में सफेद इमारत और उसके आसपास के पेड़ों का एक जैसा पैटर्न देखा जा सकता है.
दोनों वीडियो में कई समानताएं हैं
दोनों वीडियो में कई समानताएं हैं
जगह की खोज (जियोलोकेशन): जगह की पुष्टि करने के लिए हमने "Four Seasons Hotel Buenos Aires" कीवर्ड्स डालकर जगह को गूगल मैप पर खोजना शुरू किया.
'स्ट्रीट व्यू' ऑप्शन का उपयोग करने से हमें होटल का पता चल गया इसने बदले में, यहां पर बिल्डिंग और उसके आसपास की रिहाइश बिल्कुल वैसी ही है, जैसी वायरल वीडियो में है.
दृश्यों की तुलना: वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम की तुलना गूगल मैप पर स्ट्रीट व्यू से करने पर यह साफ हो रहा है कि घटना अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की ही है.
(तुलना देखने के लिए दाईं और स्वाइप करें)
वायरल वीडियो और गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू की तुलना
वायरल वीडियो और गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू की तुलना
टॉमलिंसन के अर्जेंटीना दौरे से जुड़ी रिपोर्ट : अर्जेंटीना के ऑनलाइन पोर्टल 'इन्फोबे' में छपी रिपोर्ट में गायक टॉमलिंसन के ब्यूनस आयर्स के दौरे के बारे में बताया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जब सिंगर टॉमलिंसन हवाई अड्डे पर पहुंचे तो लोग बहुत शोर कर रहे थे और अपने फोन पर रिकॉर्डिंग कर रहे थे.
सिंगर की टीम के आधिकारिक X हैंडल से भी ब्यूनस आयर्स में फेंस के साथ उनकी मुलाकात के विजुअल शेयर किए गए हैं.
निष्कर्ष : हम स्वतंत्र रूप से ये पुष्टि नहीं करते कि वीडियो सिंगर टॉमलिंसन को देखने उमड़ी भीड़ का है. लेकिन ये साफ है कि ना तो वायरल वीडियो इजरायल का है, न ही इसमें इजरायली लोग घबराकर भागते दिख रहे हैं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)