advertisement
इजरायल-फिलिस्तीन पर बोलते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो को हालिया इजरायल (Israel) - फिलिस्तीन (Palestine) जंग से जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल कर हाल का बताकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि आयरलैंड के एक मंत्री ने कहा है कि इजरायल रोजाना अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है.
वीडियो में शख्स फिलिस्तीन के साथ हो रहे इजरायली व्यवहार और फिलिस्तीन की स्थिति के बारे में बोलते हुए कहते हैं कि अब समय आ गया है कि आयरलैंड को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
सच क्या है?: ये वीडियो आयरलैंड के एक राजनेता का ही है, जिसमें वो इजरायल-फिलिस्तीन पर बोलते भी दिख रहे हैं. लेकिन, दोनों देशों के बीच चल रहे हालिया युद्ध से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो में दिख रहे नेता का नाम मैट कार्थी है. मैट अपने देश में पेश किए गए एक बिल के बारे में बात करते हुए देश के इजरायल के साथ आर्थिक व्यापार पर बात कर रहे हैं.
वो वीडियो में इस बारे में बात करते दिख रहे हैं कि इजरायल यूरोपीय यूनियन के साथ व्यापार संबंध का फायदा क्यों उठाता है, जबकि वो ऐसा देश है जो हर रोज संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है.
मैट ने ये भी कहा था कि अगर दूसरे देश इस मामले में कुछ नहीं करते, तो अब समय आ गया है कि आयरलैंड इसकी शुरुआत करे.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में वो Tánaiste और Illegal Israeli Settlements Divestment Bill के बारे में बात करते दिख रहे हैं.
यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया.
इससे हमें आयरलैंड के एक नेता मैट कार्थी के फेसबुक पेज पर 14 जुलाई को अपलोड किया गया इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
हमें ये वीडियो आयरलैंड में Sinn Féin पार्टी के वेरिफाइड चैनल पर भी मिला. 13 जुलाई का 9 मिनट 41 सेकेंड का वीडियो मिला.
इजरायल युद्ध शुरू हुआ 7 अक्टूबर को, जब हमास ने 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे, लेकिन ये वीडियो इसके करीब 3 महीने पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
इस वीडियो में Sinn Féin पार्टी के नेता मैट कार्थी फिलिस्तीनियों के साथ हो रही सालों से हिंसा पर बोलते दिख रहे हैं और 1948 से लेकर 2023 की घटनाओं का जिक्र करते हैं.
मैट फिलिस्तीनियों की ऐसी हालत का जिम्मेदार इजरायल को बताते हैं और कहते हैं कि दुनिया भर के देशों को इसे रोकने के लिए बोलना चाहिए.
वीडियो में मैट आगे इजरायल के खिलाफ कठोर आर्थिक कदम उठाने की बात करते हुए कहते हैं कि इजरायल मानवाधिकारों का हनन कर रहा है.
वीडियो में आगे वो इल्लीगल इजरायली सेटलमेंट्स डाइवेस्टमेंट बिल 2023 के बारे में बात करते दिखते हैं और कहते हैं कि इसे लागू किया जाना चाहिए क्योंकि इस बिल से आयरिश टैक्सपेयर्स का रुपया ऐसी कंपनियों में लगाने से रोक दिया जाएगा जो इजरायल के अवैध व्यापार और बस्तियों का बिस्तार करके फायदा कमाती हैं.
वो आगे कहते हैं कि ये असल में शर्मनाक है कि हमारा रुपया ऐसी कंपनियों में लगाया जाता है.
मैट सरकार ने 9 महीने इंतजार के लिए बोला है लेकिन इसे तुरंत लागू किया जाना चाहिए.
क्या है इल्लीगल इजरायली सेटलमेंट्स डाइवेस्टमेंट बिल 2023?: इस बिल में आयरलैंड का रुपया उन कंपनियों में निवेश करने से रोकने की बात की गई है जो कंपनियां फिलिस्तीनी जमीन पर इजरायल की अवैध बस्तियां बसाने का काम कर रही हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि इजरायल और फिलिस्तीन के संबंध में बोलते आयरलैंड के एक नेता का वीडियो हालिया इजरायल-फिलिस्तीन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
ये सच है कि आयरलैंड के राजनेता मैट कार्थी ने फिलिस्तीनियों के साथ खड़े होने की बात की थी, लेकिन वो हालिया युद्ध नहीं बोल रहे थे. बल्कि ये वीडियो युद्ध से पहले का है और वो इस बारे में बोल रहे थे कि देश का रुपया इजरायल के लिए अवैध काम कर रही कंपनियों पर नहीं लगाना चाहिए.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
Published: undefined