advertisement
इंटरनेट पर एक फोटो वायरल है, जिसमें वर्दी पहने हुए कई सैनिक इजरायल और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत (ISIL) का झंडे पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ISIL एक चरमपंथी आतंकी समूह है.
तस्वीर का सच क्या है? यह फोटो एडिटेड है. असली तस्वीर में मोरक्को में गोलानी टोही बटालियन के IDF सैनिकों की टुकड़ी है.
फोटो में इजरायली सैनिक इजरायल और 'अफ्रीकन लॉयन' का झंडा पकड़े हुए हैं. अफ्रीकन लॉयन, अफ्रीका में मौजूद अमेरिकी सेना की टुकड़ी का सालाना सैन्य अभ्यास है.
हमनें सच कैसे पता लगाया?: हमने गूगल पर रिवर्स सर्च का का इस्तेमाल किया, जिससे हमें 5 जून 2023 को The Times of Israel का शेयर किया गया एक आर्टिकल मिला.
रिपोर्ट में यही फोटो थी लेकिन इसमें ISIL या ISIS का झंडा शामिल नहीं था.
रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फोटो में इजरायली सेना की गोलानी ब्रिगेड के 12 सैनिक मोरक्को में अमेरिकी नेतृत्व में हुए एक सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेते दिख रहे हैं. इस सैन्य अभ्यास का नाम 'अफ्रीकन लॉयन' है.
हर साल होने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में 8,000 से ज्यादा सैनिक शामिल थे, और यह अभ्यास 13 मई से 18 जून 2023 के बीच हुआ था.
समाचार एजेंसी ज्यूइश न्यूज सिंडिकेट (JNS) की एक अन्य रिपोर्ट में भी यही जानकारी दी गई है.
इस रिपोर्ट में इजरायली सेना (IDF) के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट का एक पोस्ट भी शामिल था, जिसमें यही तस्वीर थी.
निष्कर्ष: मतलब साफ है कि फोटो को एडिट कर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इजरायली सैनिक इजरायली झंडे के साथ ISIS का भी झंडा पकड़े हुए हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)