advertisement
एक शख्स को अपने घुटने के नीचे दबोचते दिख रहे सैनिक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि फोटो में इजरायली (Israel) सैनिक एक फिलिस्तीनी (Palestine) बच्चे को मारता दिख रहा है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो में दिख रहे सैनिक की वर्दी पर ही नाम 'F Venegas V' लिखा दिख रहा है.
वायरल फोटो को कुछ कीवर्ड के साथ हमने रिवर्स सर्च किया, जिससे हमें साल 2020 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. पोस्ट में लोकेशन दक्षिण अमेरिकी देश चिली बताई गई है.
अब फोटो की और ज्यादा जानकारी के लिए हमने Chile कीवर्ड के साथ सर्च करना शुरू किया. इससे हमें चिली के रेडियो स्टेशन ADN Radio की वेबसाइट पर अक्टूबर 2016 पर छपे एक आर्टिकल में यही फोटो मिली.
आर्टिकल में सैनिक की पहचान सेकंड लेफ्टिनेंट एफ वेनेगस बताई गई है, जिसने चिली में एक खून से लथपथ युवा को गिरफ्तार करते समय उसकी गरदन को अपने घुटने से दबा दिया था.
ये बताया गया है कि फोटो पहली बार फेसबुक पेज Frente Fotográfico पर शेयर की गई थी. ये पेज चिली की तस्वीरों का संग्रह करता है. इस पेज पर 3 अक्टूबर 2016 की पोस्ट में हमें यही फोटो मिली.
कैप्शन में पीड़ित शख्स की पहचान डिएगो के रूप में की गई है. उस पर पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद कथित तौर पर फिर से हमला किया गया था. इसमें आगे ये भी बताया गया है कि डिएगो का परिवार पुलिस अधिकारी, सबलेफ्टिनेंट वेनेगास के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर विचार कर रहा था.
फोटो के क्लियर वर्जन में वेनेगस की बांह पर दो क्रॉस बंदूकों वाला एक प्रतीक चिन्ह भी दिख रहा है.
इस प्रतीक चिन्ह को हमने चिली के सेना के जवानों की वर्दी से मिलाकर देखा. ये दोनों एक ही जैसे दिखे.
चिली के अखबार El Mostrado की वेबसाइट पर अक्टूबर 2016 में छपी एक रिपोर्ट में भी यही फोटो मिली.
निष्कर्ष : चिली की एक पुरानी फोटो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें इजरायली सैनिक फिलिस्तीनी बच्चे की हत्या करता दिख ऱहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)