Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजरायल ने नहीं लिखा फाइटर जेट पर भारतीय महिला ‘सौम्या’ का नाम

इजरायल ने नहीं लिखा फाइटर जेट पर भारतीय महिला ‘सौम्या’ का नाम

पड़ताल में हमने पाया कि प्लेन की तस्वीर पुरानी है जिसको डिजिटली एडिट करके उसमें ''Soumya'' लिख दिया गया है.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्लेन की पुरानी तस्वीर को एडिट कर ''Soumya'' लिख दिया गया है </p></div>
i

प्लेन की पुरानी तस्वीर को एडिट कर ''Soumya'' लिख दिया गया है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच तनाव चल रहा है जिसमें कई लोगों की जान गई है. इजरायल में रह रही एक 30 वर्षीय भारतीय महिला सौम्या की भी इस हिंसात्मक कार्रवाई में जान गई है. ऐसे में एक फाइटर जेट की फोटो वायरल हो रही है जिसमें सौम्या लिखा हुआ है. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इजरायल ने भारतीय नर्स सौम्या संतोष को श्रद्धांजलि दी है. सौम्या ने गाजा पट्टी के पास स्थित आश्केलोन में हमास के हवाई हमले में अपनी जान गंवा दी थी.

केरल की सौम्या संतोष का शव 15 मई की सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद ये दावा वायरल हुआ.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि प्लेन की तस्वीर पुरानी है जिसको डिजिटली एडिट करके उसमें ''Soumya'' लिख दिया गया है.

दावा

ये फोटो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कैप्शन के साथ शेयर की है, ''"इजराइल ने अपनी फाइटर प्लेन पर #भारतीय बेटी का नाम #सौम्या को नमन लिखकर उससे #फिलिस्तीन आर्मी चीफ के घर पर बम गिरा दिया..सच्ची श्रद्धांजलि"

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स:स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह काफी शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस फोटो को भेजा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें चीनी वेबसाइट्स के लिंक मिले.

हमें ये फोटो QQ नाम के Tencent के स्वामित्व वाले चीनी सोशल मीडिया पोर्टल पर मिली, जिसे 2 अप्रैल 2020 को पोस्ट किया गया था. PTT News नाम की एक और चीनी वेबसाइट पर भी इसी तारीख को ये फोटो पोस्ट की गई थी. यानी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हालिया विवाद से काफी पहले, जिस विवाद की वजह से सौम्या की जान गई.

एक अन्य सर्च रिजल्ट में हमें ये तस्वीर Quora वेबसाइट पर मिली. इसे Lin Xiyei नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया था.

इन सभी वेबसाइट पर पोस्ट की गई इन फोटो में फाइटर जेट पर "Soumya" नाम नहीं लिखा था.

वायरल फोटो और ओरिजिनल फोटो के बीच तुलना

(फोटो: Alterd by The Quint)

वेबसाइटों के मुताबिक, फोटो में दिख रहा प्लेन Chengdu J-10 है, जो चीन का स्वदेशी रूप से विकसित फाइटर जेट है. हमने चीनी मिलिट्री की वेबसाइट में J-10 सीरीज के दूसरे एयरक्राफ्ट भी देखे. जिससे पुष्टि हुई कि वायरल फोटो में दिख रहा एयरक्राफ्ट Chengdu J-10 ही है.

इसके अलावा, वायरल फोटो में सैनिक की वर्दी देखने से पता चलता है कि ये वर्दी चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायु सेना की है. जिसे न्यूज रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है.

दावे में ये भी कहा गया है कि इजरायल ने फिलिस्तीनी रक्षा प्रमुख पर हमला किया. ये दावा पूरी तरह से सच नहीं है क्योंकि इजरायल ने रविवार 16 मई को गाजा में हमास के प्रमुख येह्या अल-सिनवार के घर पर हमला किया था. हालांकि, अल-सिनवार फिलिस्तीन का "रक्षा प्रमुख" नहीं है. वो 2017 से गाजा में हमास के राजनीतिक और सैन्य विंग का नेतृत्व कर रहा है.

मतलब साफ है कि एक चीनी फाइटर जेट की एक पुरानी फोटो एडिट कर इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि इजरायल ने आश्केलोन में हुए हमास के हवाई हमले में मारी गई भारतीय नर्स सौम्या को श्रद्धांजलि दी है.

(इस स्टोरी में SM Hoax Slayer से मिले इनपुट शामिल हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT