advertisement
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच तनाव चल रहा है जिसमें कई लोगों की जान गई है. इजरायल में रह रही एक 30 वर्षीय भारतीय महिला सौम्या की भी इस हिंसात्मक कार्रवाई में जान गई है. ऐसे में एक फाइटर जेट की फोटो वायरल हो रही है जिसमें सौम्या लिखा हुआ है. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इजरायल ने भारतीय नर्स सौम्या संतोष को श्रद्धांजलि दी है. सौम्या ने गाजा पट्टी के पास स्थित आश्केलोन में हमास के हवाई हमले में अपनी जान गंवा दी थी.
केरल की सौम्या संतोष का शव 15 मई की सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद ये दावा वायरल हुआ.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि प्लेन की तस्वीर पुरानी है जिसको डिजिटली एडिट करके उसमें ''Soumya'' लिख दिया गया है.
ये फोटो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कैप्शन के साथ शेयर की है, ''"इजराइल ने अपनी फाइटर प्लेन पर #भारतीय बेटी का नाम #सौम्या को नमन लिखकर उससे #फिलिस्तीन आर्मी चीफ के घर पर बम गिरा दिया..सच्ची श्रद्धांजलि"
वायरल फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें चीनी वेबसाइट्स के लिंक मिले.
हमें ये फोटो QQ नाम के Tencent के स्वामित्व वाले चीनी सोशल मीडिया पोर्टल पर मिली, जिसे 2 अप्रैल 2020 को पोस्ट किया गया था. PTT News नाम की एक और चीनी वेबसाइट पर भी इसी तारीख को ये फोटो पोस्ट की गई थी. यानी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हालिया विवाद से काफी पहले, जिस विवाद की वजह से सौम्या की जान गई.
एक अन्य सर्च रिजल्ट में हमें ये तस्वीर Quora वेबसाइट पर मिली. इसे Lin Xiyei नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया था.
इन सभी वेबसाइट पर पोस्ट की गई इन फोटो में फाइटर जेट पर "Soumya" नाम नहीं लिखा था.
दावे में ये भी कहा गया है कि इजरायल ने फिलिस्तीनी रक्षा प्रमुख पर हमला किया. ये दावा पूरी तरह से सच नहीं है क्योंकि इजरायल ने रविवार 16 मई को गाजा में हमास के प्रमुख येह्या अल-सिनवार के घर पर हमला किया था. हालांकि, अल-सिनवार फिलिस्तीन का "रक्षा प्रमुख" नहीं है. वो 2017 से गाजा में हमास के राजनीतिक और सैन्य विंग का नेतृत्व कर रहा है.
मतलब साफ है कि एक चीनी फाइटर जेट की एक पुरानी फोटो एडिट कर इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि इजरायल ने आश्केलोन में हुए हमास के हवाई हमले में मारी गई भारतीय नर्स सौम्या को श्रद्धांजलि दी है.
(इस स्टोरी में SM Hoax Slayer से मिले इनपुट शामिल हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)