advertisement
सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले जघन्य अत्याचारों के बारे में बात कर रही है. वीडियो में महिला भुखमरी, रेप और इंसान के मांस को खाने से जुड़े अपराधों पर बात कर रही है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें एक इजरायली महिला हमास (Hamas) ग्रुप के उन अत्याचारों के बारे में बात कर रही है, जो इस ग्रुप ने इजरायली बंदियों के साथ किए.
सच क्या है?: ये इंटरव्यू हाल का नहीं, बल्कि 2017 का है और इसमें यजीदी इराकी सांसद वियान दाखिल दिख रही हैं. वो यजीदियों पर इस्लामिक स्टेट आतंकियों के किए गए अत्याचारों के बारे में बता रही हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कई पुरानी रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
The Washington Times पर 27 जून 2017 को पब्लिश आर्टिकल के मुताबिक इराकी संसद की यजीदी सदस्य वियान दाखिल ने युद्धग्रस्त इलाके में यजीदियों के खिलाफ किए गए इस्लामिक स्टेट के अत्याचारों के बारे में बात की.
आर्टिकल के मुताबिक, हजारों यजीदी महिलाओं और बच्चों को ISIS ने या तो मार दिया या फिर उनका अपहरण कर लिया है. और उन्हें 'सेक्स स्लेव बनाने और आत्मघाती हमलावर बनाने के लिए पाला गया'.
दाखिल एक कार्यकर्ता भी हैं जिन्होंने यजीदी कैदियों के लिए रेस्क्यू मिशन भी शुरू किए.
इस रिपोर्ट में MEMRI का 27 जून 2017 को किया गया एक X पोस्ट भी इस्तेमाल किया गया था. इस पोस्ट में वही वीडियो है, जो अब वायरल हो रहा है.
कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में इराकी सांसद ISIS के बारे में बात करती दिख रही है.
Independent में भी 2017 में इसी जानकारी के साथ ये वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
दाखिल ने जून 2017 में अपने ऑफिशयल फेसबुक पेज पर पूरा इंटरव्यू भी शेयर किया था.
इस वीडियो का लंबा और ओरिजनल वर्जन ईडिप्ट के न्यूज ऑर्गनाइजेशन eXtra News के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था.
निष्कर्ष: ISIS के यजीदियों पर किए गए अत्याचारों के बारे में बात करती इराकी सांसद का पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि एक इजरायली महिला हमास के अत्याचारों के बारे में बता रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)