Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jag Bani ने पुरानी फोटो शेयर कर किया दावा-'पाक भेज रहा सिखों के भेष में मुस्लिम'

Jag Bani ने पुरानी फोटो शेयर कर किया दावा-'पाक भेज रहा सिखों के भेष में मुस्लिम'

Jag Bani की इस रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीरें 2011 की एक घटना की हैं.

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jag Bani की रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीरें 2011 की एक घटना की हैं.</p></div>
i

Jag Bani की रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीरें 2011 की एक घटना की हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

Punjab Kesari ग्रुप के पंजाब न्यूज पेपर Jag Bani पर 24 मार्च को एक आर्टिकल पब्लिश हुआ. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान (Pakistan) ''पंजाब में खालिस्तान की आग भड़काने'' के लिए मुस्लिमों को सिख के भेष में भारत भेज रहा है.

इसके अलावा, न्यूजपेपर में पगड़ी पहने एक शख्स को पकड़ते कई पुलिसकर्मियों की तस्वीरें भी पब्लिश की गईं.

(ट्रांसलेटेड वर्जन देखने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें)

क्या कहा गया है इस रिपोर्ट में?: रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने एक नकली सिख को पकड़ा है, जिसका वीडियो सामने आया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान पंजाब में शांति भंग करने के लिए सिखों के रूप में मुस्लिमों को भेजने की नई रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है.

रिपोर्ट में इस्तेमाल विजुअल कब के हैं?: इस रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीरें 2011 के एक वीडियो की हैं.

  • पंजाब के मोहाली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मियों ने एक सिख शख्स को पकड़ा था और शख्स की पगड़ी जबरन उतार दी गई थी. ये तस्वीरें उसी घटना की हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: द क्विंट ने इस वीडियो को लेकर किए गए एक दावे की पड़ताल 2019 में भी की थी. तब दावा किया गया था कि एक मुस्लिम ने सिख का भेष बदलकर हिंसा भड़काई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • हमें 'torontosikh' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 30 मार्च 2011 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसके विजुअल दावे में इस्तेमाल किए गए विजुअल से मिलते हैं.

  • इस वीडियो का टाइटल था, "मोहाली स्टेडियम में 28 मार्च को सिख युवक की पगड़ी हटाई गई."

  • हमने रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीरों की वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स से तुलना की. हमने पाया कि दोनों एक ही घटना की तस्वीरें हैं.

(तुलना देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)

क्या हुआ था मोहाली में?: SikhNet नाम की वेबसाइट पर पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 28 मार्च 2011 की है.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ''शांति से किए जा रहे धरने में भाग ले रहे एक सिख को पुलिस ने घसीट लिया और उनमें से एक पुलिसकर्मी ने बिना किसी वजह के उसकी पगड़ी जबरने हटा दी.''

  • इसमें आगे ये भी बताया गया है कि चंडीगढ़ के एक वकील ने आईपीसी की धारा 295ए (जानबूझकर और (भारत के नागरिकों) के किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुर्भावनापूर्ण इरादा) के तहत जिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

घटना से जुड़ी अन्य न्यूज रिपोर्ट: घटना से जुड़ी Times Of India की एक रिपोर्ट मुताबिक, इस घटना के बाद एसपी और एक एसएचओ सहित पंजाब पुलिस के दो अन्य अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पास हुई थी.

निष्कर्ष: पंजाबी न्यूजपेपर Jag Bani ने किसी और घटना की पुरानी तस्वीरों को शेयर कर ये दावा किया कि पाकिस्तान सिखों के भेष में मुस्लिमों को भारत भेज रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT