advertisement
मंदिर के बाहर की कलाकृतियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के आयोध्या में बने राम मंदिर (Ram Mandir) का बताकर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है ? : वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं
ये विजुअल झारखंड के मधुबन में स्थित टलेती तीर्थ जैन मंदिर के हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें 3 जनवरी का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला.
ये वीडियो वायरल वीडियो से मिलता हुआ था. कैप्शन में बताया गया है कि ये झारखंड की गिरढ़ी में स्थित श्री सम्मेद शिखरजी टलेती मंदिर है.
पोस्ट में विजुअल्स का क्रेडिट गायक रोहन जैन को दिया गया है.
हमें यही वीडियो रोहन जैन के इंस्टाग्राम पेज पर भी मिला, जो कि उन्होंने एक और सिंगर मनन संघवी को टैग करते हुए अपलोड किया था.
कैप्शन में साफ बताया गया है कि इसमें सम्मेद शिखरजी टलेती तीर्थ है. पोस्ट में मंदिर के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी टैग किया गया है. हालांकि, ये अकाउंट वेरिफाइड नहीं है.
मैप में झारखंड का जैन मंदिर : यहां से अंदाजा लेकर हमने झारखंड के मधुबन में स्थित यही जैन मंदिर गूगल मैप पर सर्च किया.
मैप पर भी इस मंदिर का नाम 'Taleti Tirth Jain Mandir' दर्ज है.
तस्वीरें वायरल वीडियो से मिलती हुई दिख रही हैं.
हमें यही वीडियो गूगल मैप पर भी मिला.
झारखंड का वीडियो
वी़डियो अयोध्या का नहीं है
हमने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर से भी संपर्क किया, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष : वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं, झारखंड के जैन मंदिर का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)