advertisement
सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर (S.Jaishankar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस नेता और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर देश की सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं.
दावा: इस वीडियो को हाल में महाराष्ट्र चुनावों के बीच वायरल किया जा रहा है जबकि यह वीडियो पुराना है.
वीडियो को किसने शेयर किया ? इस वीडियो को बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अपने X और फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है. यह वीडियो लोक सभा चुनावों के समय का है.
वायरल वीडियो 15 मई 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
वायरल वीडियो में एस. जयशंकर प्रेस को संबोधित करते हुए बता रहे हैं कि वह राहुल गांधी के 'सेना के खिलाफ' दिए गए बयान की शिकायत चुनाव आयोग से करने जा रहे हैं.
एस. जयशंकर का आरोप था राहुल गांधी ने चुनावों के समय में सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान दिया है.
राहुल गांधी ने क्या कहा था ? राहुल गांधी ने 13 मई 2024 को गुरबख्श गंज, रायबरेली, उत्तर प्रदेश में केंद्र की अग्निवीर योजना पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, "नरेंद्र मोदी ने दो तरीके के जवान बना दिए हैं, एक जो गरीबों का बेटा होगा, दलितों का, आदिवासियों का, पिछड़ों का, गरीब जनरल कास्ट परिवारों का बेटा होगा, माइनॉरिटी का बेटा होगा और दूसरा जो अमीर घर का बेटा होगा."
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने डॉक्टर जयशंकर के वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमे Indian Express के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला.
इस वीडियो को 15 मई 2024 को अपलोड किया गया था.
हमारी सर्च में हमे राहुल गांधी का यह वीडियो मिला उनके आधिकारिक Youtube चैनल पर मिला जिसे 13 मई 2024 को अपलोड किया गया था. इसी वीडियो में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर बात करते हुए केंद्र सरकार पर सेना में दो तरह के जवान बनाने का आरोप लगाया था.
निष्कर्ष: राहुल गांधी के खिलाफ बयान देते विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर के पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. यह दावा भ्रामक है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)