advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुल ढहकर पानी में बहता हुआ दिख रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये पुल महाराष्ट्र (Maharashtra) के अक्कलकुवा शहर से गुजरात (Gujarat) के अंकलेश्वर को जोड़ने वाला पुल है.
पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो जून 2020 का है और जम्मू का है. तब जम्मू के धरप गांव में भारी बारिश के चलते ये एक पुल ढह गया था. गुजरात में भी भारी बारिश की वजह से छोटा उदयपुर में एक पुल गिरा है, लेकिन वायरल वीडियो इस पुल से संबंधित नहीं है.
वीडियो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है, "अक्कलकुआ से अंकलेश्वर संपर्क टूटा"
हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) के ट्विटर हैंडल पर 26 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
हमने वायरल वीडियो को ANI के वीडियो से कंपेयर करने पर पाया कि दोनों में एक ही जैसे विजुअल हैं.
हमें अगस्त 2020 की NDTV की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा, Hindustan Times की एक रिपोर्ट में भी पूरा वीडियो इस्तेमाल किया गया था.
उन्होंने बताया कि पुल को 2008 में बनाया गया था, लेकिन 'सैंड माफियाओं' ने पुल के नीचे से रेत चोरी शुरू कर दी जिससे ये पुल कमजोर पड़ने लगा.
जम्मू-कश्मीर के एक न्यूज चैनल The Straight Line पर उनकी वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में ढहे इस पुल का अभी भी निर्माण नहीं किया गया है.
महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों में जुलाई 2020 की शुरुआत से ही भारी बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के चलते 100 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं. वहीं 1 जून 2022 के बाद से बारिश की वजह से गुजरात में मरने वालों की संख्या 60 से ऊपर हो गई है.
मतलब साफ है कि जम्मू में पुल ढहने का पुराना वीडियो गुजरात का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)