advertisement
Bigg Boss OTT फेम उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो गीतकार और राज्यसभा के पूर्व सांसद जावेद अख्तर की पोती हैं.
जावेद अख्तर के आरएसएस की तालिबान से तुलना करने वाले बयान से जुड़े विवाद के बीच यह दावा किया जा रहा है.
हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है. जावेद अख्तर की पोती शाक्या अख्तर और अकीरा अख्तर हैं, जो एक्टर फरहान अख्तर की बेटियां हैं.
वीडियो शेयर कर दावे में लिखा गया है: "ये 'ज़ावेद अख्तर की पोती उर्फी ज़ावेद' हैं लोगो को बड़े बड़े ज्ञान देने वाले की पोती देख लो फ्रैंड''
हमें 2015 में Business Standard पर प्रकाशित PTI का आर्टिकल मिला, जिसमें जावेद अख्तर की पोतियों और फरहान अख्तर के बेटियों शाक्या और अकीरा के बारे में बताया गया था.
इसके अलावा, NDTV पर 2013 में प्रकाशित IANS की एक रिपोर्ट में भी फरहान अख्तर की बेटियों के यही नाम देखने को मिले.
जुलाई 2020 में, जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था: "#Javed Akhtar. Happiest when he is with his granddaughters #Shakya Akhtar and #Akira Akhtar. (sic)"
अनुवाद- जावेद अख्तर. जब अपनी पोतियों शाक्या अख्तर और अकीरा अख्तर के साथ रहते हैं, तो वो सबसे ज्यादा खुश रहते हैं.
हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें उर्फी जावेद को जावेद अख्तर की पोती बताया गया हो.
उर्फी जावेद एक टीवी एक्टर हैं और हाल ही में उन्हें बिग बॉस ओटीटी से एलिमिनेट किया गया है.
वायरल विजुअल के साथ किए गए एक पोस्ट में हमें वॉटरमार्क दिखा. हमने पाया कि ये वीडियो 1 सितंबर को बॉलीवुड फोटोग्राफ वरिंदर चावला के इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया था.
हमने उर्फी जावेद से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि ये सच में मजेदार है कि लोग मेरे उपनाम की वजह से मुझे जावेद अख्तर से जोड़ रहे हैं.
शबाना आजमी ने ट्विटर पर स्पष्ट किया है कि उर्फी जावेद का उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा ये दावा गलत है कि उर्फी जावेद, जावेद अख्तर की पोती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)