advertisement
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में अपनी हार मान ली है.
वीडियो में क्या कह रहीं हैं कंगना ? : वायरल वीडियो में कंगना कहती दिख रही हैं " यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है, वो वोट नहीं देगी, वो मात्र यह देखने को आती है कि वो चीज क्या है ? क्या वो 'हुस्नपरी' आई है मुंबई से यह जो लेकर आए हैं. तो वो इस चीज को देखने आए हैं, मैं कोई चीज नहीं हूं. '' (sic.)
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो में कंगना यह बता रहीं हैं की हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने उनके बारे में यह बातें कहीं हैं. कंगना इस वीडियो में प्रतिभा सिंह के बयान पर पलटवार कर रहीं है.
वायरल वीडियो का सच क्या है ? वायरल वीडियो से कांट-छांट की गई है. वीडियो के जिस हिस्से में कंगना ने प्रतिभा सिंह का जिक्र किया था वह हिस्सा हटा कर अपलोड करने से इस वीडियो का संदर्भ बदल जाता है. ETV भारत की इस रिपोर्ट में पूरा वीडियो देखा जा सकता है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? कंगना रनौत के वायरल क्लिप पर हमनें Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमें Uncut Khabar नाम के Youtube चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
वीडियो में कंगना कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह के बयान का जिक्र करते हुए उन्हें जवाब दे रही थीं.
हमें कंगना और प्रतिभा सिंह के बीच की इस बयानबाजी से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिलीं.
ETV भारत की रिपोर्ट में हमें एक वीडियो मिला, जिसमें कंगना का वो पूरा बयान सुना जा सकता है, जिसका अधूरा हिस्सा वायरल है. कंगना कह रही हैं,
प्रतिभा सिंह के इस बयान के जवाब में कंगना इसी वीडियो में आगे कहती हैं कि, "मैं कोई चीज नहीं हूं, मैं एक लड़की हूं, मैं भी ऐसे हाड़-मांस से बनी हूं जैसे आप बहनें बनी है, मैं भी हिमाचल की इन गलियों में ऐसे खेलते थी जैसी हमारी यह बेटियां खेलती है, मेरी बहनें कोई चीज को देखने नहीं आती है, मेरे बहनें एक बहन को देखने आते हैं, मेरे भाई कोई चीज या कोई हुस्नपरी को देखने नहीं आते हैं, वो अपनी हिमाचल की बेटी को देखने आते हैं, मैं यह बात लिखकर देती हूं 95 प्रतिशत ऐसे लोग है जिन्होंने कभी मेरी फिल्म भी नहीं देखी, लेकिन वो अपनी बेटी पर गर्वित है, वो अपनी बेटी को मिलने आते हैं, किसी चीज या हुस्नपरी को देखने नहीं आते हैं. एक बेटी को इस तरह की भाषा बोलना बहुत ही दुःखजनक है और चिंताजनक है."
ETV Bharat की इस रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत का यह वीडियो बीते 02 मई को करसोग के नांवीधार में उनकी एक चुनावी सभा का है.
दैनिक भास्कर ने भी इसपर एक रिपोर्ट की थी जिसकी हेडलाइन थी - 'कांग्रेस अध्यक्ष ने कंगना को चीज और हुस्न परी बताया: रनोट बोलीं- औरतों का सम्मान नहीं करते; शहजादे ने पत्नी से बुरा सलूक किया'
भास्कर की इस रिपोर्ट में प्रतिभा सिंह और कंगना रनौत दोनों के बयानों को सुना जा सकता है. 02 मई 2024 को ABP न्यूज के पत्रकार अंकुश डोभाल ने अपने X अकाउंट पर कंगना के इस बयान के पूरे वीडियो को अपलोड किया है.
निष्कर्ष: कंगना रनौत का अधूरा वीडियो इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने अपनी हार मान ली है. यह दावा गलत है और वायरल वीडियो से कांट-छांट की गई है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)