advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कांग्रेस (Congress) पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला गमछा पहने कुछ लोग पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक (Karnataka) के एक कांग्रेस विधायक को "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा लगाने पर जब पुलिसकर्मी ने टोका, तो विधायक ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी.
कर्नाटक चुनाव का बताकर वायरल है ये वीडियो
कर्नाटक चुनाव का बताकर वायरल है ये वीडियो
कर्नाटक चुनाव का बताकर वायरल है ये वीडियो
कर्नाटक चुनाव का बताकर वायरल है ये वीडियो
क्या ये सच है ? : नहीं,
वायरल वीडियो कर्नाटक नहीं दिल्ली का है. वीडियो नवंबर 2022 का है और इस घटना में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने जैसा कुछ नहीं हुआ था.
पुलिस से बदसुलूकी करते दिख रहे शख्स पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान हैं. दिल्ली MCD चुनाव में कैंपेन के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने आसिफ खान से प्रशासन की अनुमति के बारे में पूछा, तो उनकी पुलिसकर्मियों से बहस हो गई थी. इसके बाद आसिफ ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की थी और उन्हें अपशब्द भी कहे थे.
मामले को लेकर दर्ज FIR में भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने का कहीं जिक्र नहीं है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: वायरल वीडियो को इनविड एक्सटेंशन के जरिए की-फ्रेम्स में बांटकर सर्च करने पर हमें टीवी 9 की नवंबर 2022 की वीडियो रिपोर्ट में यही वीडियो मिला.
रिपोर्ट के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान वीडियो में सब इंसपेक्टर के साथ बदसुलूकी और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं.
क्या था पूरा मामला ? : 25 नवंबर 2022 को दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में कांग्रेस नेता आसिफ खान नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी उनके भाषण पर सामने खड़े एसआई ने आपत्ति जताई. इस बात पर आसिफ भड़क गए और उन्होंने माइक पर ही सब इंसपेक्टर को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में मामले की यही जानकारी है.
मामले को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग थाने में FIR भी दर्ज हुई थी. इस FIR में कहीं भी ये जिक्र नहीं है कि कांग्रेस नेता आसिफ खान या उनके समर्थकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. FIR में बताया गया है कि ''आसिफ खान MCD चुनावों को लेकर लगाई गई आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, जब सब - इंसपेक्टर ने उन्हें टोका तो उन्होंने बदसुलूकी की.''
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स कर्नाटक के कांग्रेस नेता हैं और उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)