advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ सड़क किनारे बैठा दिख रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने इसे महाराष्ट्र (Maharastra) के पुणे का बताया है.
सच क्या है?: वायरल वीडियो कर्नाटक के गदग जिले में बिंकादकट्टी का है.
कर्नाटक में गदग डिविजन की डिप्यूटी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट दीपिका गोयल बाजपेयी ने भी इस वीडियो को रिट्वीट कर बताया है कि ये तेंदुआ पास के जंगल से आया होगा.
इसके अलावा, उन्होंने ये भी बताया कि फॉरेस्ट टीम इस तेंदुए की तलाश कर रही है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो में पास से गुजर रही एक बस में कर्नाटक का नंबर दिख रहा है.
यहां से क्लू लेकर जरूरी कीवर्ड के जरिए सर्च करने पर हमें Kannada News 18 और Asianet Suvarna News के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला.
Kannada News 18 की 16 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो गदग में बिंकादकट्टी के पास गदग-हुबली रोड का है.
और भी न्यूज रिपोर्ट्स: फिर से कीवर्ड सर्च करने पर हमें Indian Express पर 19 अप्रैल को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में बताया गया था कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने गदग-बिंकादकट्टी के पास देखे गए तेंदुए से जुड़ी उन अफवाहों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि ये तेंदुआ गदग चिड़ियाघर से आया है.
क्या कहना है फॉरेस्ट ऑफिसर का?: हमें गदग डिविजन में फॉरेस्ट ऑफिसर, डिप्यूटी डिप्यूटी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट दीपिका गोयल बाजपेयी का ट्वीट भी मिला.
उन्होंने वायरल वीडियो के जवाब में बताया था कि तेंदुए की तलाश जारी है.
इसके अलावा, हमें डिप्यूटी डिप्यूटी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया एक ट्वीट थ्रेड भी मिला.
यहां बताया गया था कि वीडियो में दिख रहा तेंदुआ जंगल से आया गया होगा. और हमने तेंदुआ की तलाश जारी रखी है.
क्या पुणे में तेंदुआ से जुड़ी कोई रिपोर्ट है?: हमने गूगल पर पुणे में तेंदुए से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं. इससे हमें Dainik Bhaskar और ABP News पर 16 और 17 मार्च की रिपोर्ट्स मिलीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में एक तेंदुआ देखा गया था जिसने एक कुत्ते पर हमला किया था.
हालांकि, रिपोर्ट्स में इस्तेमाल किए गए वीडियो के विजुअल वायरल वीडियो के विजुअल से बिल्कुल अलग हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि सड़क पर बैठे तेंदुए का वीडियो कर्नाटक का है, न कि महाराष्ट्र के पुणे का.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)