advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते दिख रहे हैं. वीडियो को राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर तंज कसते हुए शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के जयपुर का है.
हालांकि, हमने पाया कि 2017 में कश्मीर के अनंतनाग में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी ये वीडियो तब का है. ये झड़प तब शुरू हुई जब म्यांमार में रोंहिग्या मुसलमानों के उत्पीड़न के विरोध में भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की थी.
क्विंट ने एक स्थानीय रिपोर्टर मुनीब-उल-इस्लाम से भी बात की. मुनीब-उल-इस्लाम उस दिन घटना को कवर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ये वीडियो अनंतनाग का ही है.
वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये घटना जयपुर में हुई. साथ ही, इस स्थिति की तुलना जम्मू-कश्मीर से की जा रही है.
वायरल वीडियो में एक दुकान का नाम दिखा, जिसमें 'Western Hosiery' और 'Satho' लिखा दिख रहा है.
गूगल मैप्स पर 'Western Hosiery' चेक करने पर हमने पाया कि इस दुकान का पता 'लाल चौक, अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर' है. हालांकि, 'Western Hosiery' से जुड़े विजुअल नहीं मिले, लेकिन फिर भी हम वीडियो में दिख रहे इस एरिया को गूगल मैप्स पर उपलब्ध फोटो से मिलान कर पाए. जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
यहां से संकेत लेकर, हमने स्थानीय रिपोर्ट मुनीब-उल-इस्लाम से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो 2017 में अनंतनाग में हुई घटना का है.
वायरल वीडियो में दिख रहे एक हिस्से को न्यूज एजेंसी ANI के एक वीडियो से कर सकते हैं. पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है.
मतलब साफ है, अनंतनाग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)