advertisement
सोशल मीडिया पर Inshorts की खबर का एक एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केरल में एक कपल ने एम्बुलेंस बैठने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि एम्बुलेंस हनुमान की तस्वीर लगी थी.
दावा है कि एम्बुलेंस में बैठने के लिए मना करने वाले कपल की बात में मौत हो गई. इनशॉर्ट्स के एक प्रतिनिधि ने वेबकूफ को बताया कि ऐसी कोई खबर पब्लिश नहीं की गई है. वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही फोटो कर्नाटक के बेंगलुरु की है.
स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एम स्टालिन और उसकी पत्नी जेयसी को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी. लेकिन एम्बुलेंस में हनुमान की तस्वीर लगी होने की वजह से दोनों ने एम्बुलेंस में बैठने से इनकार कर दिया.
स्क्रीनशॉट की डेटलाइन में Hindustan Times लिखा दिख रहा है. ट्विटर यूजर @HinduTreasure ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा - इतनी घृणा है उन्हें आपके पूज्य से
सबसे पहले हमने ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू कीं, जिनसे वायरल स्क्रीनशॉट में किए जा रहे दावे की पुष्टि होती हो. ऐसी कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली.
फोटो को ध्यान से देखने पर हमें एम्बुलेंस पर Prasanna लिखा हुआ दिखा. पता चला कि ये कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित एक एजेंसी का नाम है.
अब हमने गूगल पर ‘Hindustan Times crematorium bangalore’ सर्च करना शुरू किया. हमें हिंदुस्तान टाइम्स के एक आर्टिकल में वही फोटो मिली, जो वायरल स्क्रीनशॉट में है. हालांकि, तस्वीर जिस आर्टिकल में है, उसमें ऐसी किसी घटना का उल्लेख नहीं, जैसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है.
फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी AFP को दिया गया है. कैप्शन से पता चलता है कि फोटो बेंगलुरु की है और 8 मई को क्लिक की गई है. फोटो में कुछ लोग कोरोना संक्रमितों के शव लिए दिख रहे हैं. AFP की ये फोटो Getty Images पर भी है और लोकेशन यही बताई गई है.
हमने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की Inshorts के असली अपडेट से तुलना की. दोनों के फॉर्मेेट में स्पष्ट अंतर दिख रहा है. असली अपडेट के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि स्टोरी के टेक्स्ट का कलर, हेडलाइन के कलर की तुलना में हल्का है. जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में ऐसा कोई अंतर नहीं दिख रहा.
Inshorts का भी यही कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई खबर या अपडेट पब्लिश नहीं हुआ है. वेबकूफ टीम से बातचीत में Inshorts के प्रतिनिधि ने कहा.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एक एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि केरल के कपल ने हनुमान की तस्वीर की वजह से एम्बुलेंस में बैठने से इनकार कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)