advertisement
गाजा के लोगों के समर्थन में निकाली गई एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे केरल (Kerala) की वेलफेयर पार्टी ने आयोजित किया था.
क्या है दावा ? : वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता फिलिस्तीनी झंडे की जगह इटली का झंडा फहरा रहे हैं.
किसने किया दावा ? : ये दावा बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर सिंह बग्घा (Tejinder Singh Bagga) ने अपने वेरिफाइड X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया. साथ ही France News 24 ने भी यही दावा किया.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने नोटिस किया कि प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथ में 'केरल वेलफेयर पार्टी' के बैनर हैं.
अब इसे कीवर्ड के तौर पर सर्च करने पर हमें संस्था से जुड़ी और जानकारी इसके वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिली. पेज की प्रोफाइल फोटो वायरल वीडियो में दिख रहे झंडों से मिलती है, जिसमें लाल, सफेद और हरे रंग की पट्टियां दिख रही हैं. साथ में झंडे के बीच में गेहूं का चिन्ह दिख रहा है.
वायरल फोटो को हमने इटली के झंडे से मिलाकर देखा. देखा जा सकता है कि वेलफेयर पार्टी का झंडा इटली के झंडे से थोड़ा मिलता है, पर ये एक झंडा नहीं है. दोनों झंडों में फर्क भी देखा जा सकता है.
पार्टी ने 17 अक्टूबर को फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के विजुअल भी शेयर किए थे. पोस्ट में जिक्र किया गया है कि ये रैली केरल के कोझिकोड में स्थित मुथालाकुल्लम मैदान में निकाली गई थी.
गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर के जरिए हम ये पुष्टि करने में भी कामयाब रहे कि ये वीडियो कोझिकोड की पटाला मस्जिद के पास की सड़क की है.
पार्टी के X अकाउंट से कई पोस्ट भी किए गिए, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई उनकी रैली को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.
निष्कर्ष : केरल की वेलफेयर पार्टी की तरफ से फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि रैली में इटली के झंडे देखे गए.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)