Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल : फिलिस्तीन के समर्थन में निकली रैली में नहीं थे इटली के झंडे, ये रहा सच

केरल : फिलिस्तीन के समर्थन में निकली रैली में नहीं थे इटली के झंडे, ये रहा सच

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>फिलिस्तीन के समर्थन में निकली रैली को लेकर किया जा रहा भ्रामक दावा</p></div>
i

फिलिस्तीन के समर्थन में निकली रैली को लेकर किया जा रहा भ्रामक दावा

फोटो : Quint Hindi

advertisement

गाजा के लोगों के समर्थन में निकाली गई एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे केरल (Kerala) की वेलफेयर पार्टी ने आयोजित किया था.

क्या है दावा ? : वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता फिलिस्तीनी झंडे की जगह इटली का झंडा फहरा रहे हैं.

किसने किया दावा ? : ये दावा बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर सिंह बग्घा (Tejinder Singh Bagga) ने अपने वेरिफाइड X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया. साथ ही France News 24 ने भी यही दावा किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

ये दावा फेसबुक और X दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

पर .. ? : वीडियो में दिख रहा लाल, सफेद और हरे रंग का झंडा 'Welfare Party Kerala' पार्टी का है इटली का नहीं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने नोटिस किया कि प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथ में 'केरल वेलफेयर पार्टी' के बैनर हैं.

केरल वेलफेयर पार्टी के बैनर

फोटो : फेसबुक/Altered by Quint Hindi

अब इसे कीवर्ड के तौर पर सर्च करने पर हमें संस्था से जुड़ी और जानकारी इसके वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिली. पेज की प्रोफाइल फोटो वायरल वीडियो में दिख रहे झंडों से मिलती है, जिसमें लाल, सफेद और हरे रंग की पट्टियां दिख रही हैं. साथ में झंडे के बीच में गेहूं का चिन्ह दिख रहा है.

झंडे पर पार्टी का चिन्ह देखा जा सकता है 

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल फोटो को हमने इटली के झंडे से मिलाकर देखा. देखा जा सकता है कि वेलफेयर पार्टी का झंडा इटली के झंडे से थोड़ा मिलता है, पर ये एक झंडा नहीं है. दोनों झंडों में फर्क भी देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो में इटली का झंडा नहीं है

सोर्स: Facebook/Wikimedia Commons/Altered by Quint Hindi

पार्टी ने 17 अक्टूबर को फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के विजुअल भी शेयर किए थे. पोस्ट में जिक्र किया गया है कि ये रैली केरल के कोझिकोड में स्थित मुथालाकुल्लम मैदान में निकाली गई थी.

गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर के जरिए हम ये पुष्टि करने में भी कामयाब रहे कि ये वीडियो कोझिकोड की पटाला मस्जिद के पास की सड़क की है.

केरल के कोझिकोड में स्थित मस्जिद के पास निकाली गई थी ये रैली

फोटो : फेसबुक/गूगल मैप/Altered by Quint Hindi

पार्टी के X अकाउंट से कई पोस्ट भी किए गिए, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई उनकी रैली को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.

पार्टी ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक दावों को लेकर पोस्ट भी किए हैं

फोटो : X/स्क्रीनशॉट

निष्कर्ष : केरल की वेलफेयर पार्टी की तरफ से फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि रैली में इटली के झंडे देखे गए.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT