Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किरण बेदी का दावा ‘सूरज भी करता है ऊं का उच्चारण’,फेक निकला वीडियो

किरण बेदी का दावा ‘सूरज भी करता है ऊं का उच्चारण’,फेक निकला वीडियो

जिस वक्त ये स्टोरी लिखी गई तब तक इस ट्वीट किए गए वीडियो को 6 लाख से ज्यादा देख चुके हैं

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
इस ट्वीट पर करीब 22 हजार लाइक, 7 हजार रीट्वीट हो चुके हैं.
i
इस ट्वीट पर करीब 22 हजार लाइक, 7 हजार रीट्वीट हो चुके हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा:

पुडुचेरी की गवर्नर और पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने 4 जनवरी को एक अजब-गजब वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि नासा ने सूर्य की ध्वनि को रिकॉर्ड किया है, और ये ध्वनि सुनने में ‘ओम’ जैसी सुनाई पड़ती है.

किरण बेदी ने 4 जनवरी को एक अजब-गजब वीडियो शेयर किया(फोटो: ट्विटर/Kiran Bedi)

जिस वक्त ये स्टोरी लिखी गई तब तक इस ट्वीट किए गए वीडियो को 6 लाख से ज्यादा देख चुके थे. इस ट्वीट पर करीब 22 हजार लाइक, 7 हजार रीट्वीट हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दावा सही या गलत?

द क्विंट ने ये वेरीफाई करने की कोशिश की और पाया कि इस वीडियो में जो दावा किया गया है वो बिल्कुल भी सही नहीं है. नासा ने ऐसी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की है, जो दावा करती हो कि सूर्य से ओम जैसी आवाज सुनी गई.

हमने क्या पाया:

जब हमने ‘Sound of Sun by NASA’ इस की वर्ड से इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें ये वीडियो मिला. ये वीडियो नासा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 25 जुलाई 2018 को अपलोड किया था.

नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने 20 साल तक सूर्य की आवाज और उसके मूवमेंट पर खोज की. रिपोर्ट में ये निकला कि सूर्य से हल्की धड़कन वाली हर्टबीट पैदा होती है.

नासा के ट्वीट किए गए वीडियो में आप सुन सकते हैं ये आवाज हमिंग लग रही है. ये आवाज कहीं से भी ‘ओम’ जैसी नहीं लग रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jan 2020,04:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT