advertisement
कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक और झूठे दावे वायरल किए गए हैं. बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद बांग्लादेशी हिंदुओ को लेकर भी कई तरह के भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. राहुल गांधी की पत्नी और दीपेंद्र हुड्डा को लेकर भी भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
इंटरनेट पर इस हफ्ते वायरल ऐसे ही पांच भ्रामक या झूठी खबरों का हमने फैक्ट-चेक (Fact-check) किया है और उसे आपके लिए साप्ताहिक क्विज में तब्दील कर दिया है.
क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' के इस वीकली क्विज के जवाब दीजिए और जानिए कि इस हफ्ते कितनी बार ऐसे गलत और भ्रामक दावों के शिकार हुए आप?
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)