advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 21अप्रैल 2024 को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कुछ दावे किए, जिनकी पड़ताल क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' ने की है.
पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार का मानना था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. भाषण में पीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में कहा है कि सरकार बनने पर आदिवासियों, महिलाओं के जेवर, प्रॉपर्टी की जांच की जाएगी.
पड़ताल में क्या सामने आया ? :
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण को प्रधानमत्री ने अधूरे संदर्भ में पेश किया है. मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में अल्पसंख्यकों के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग का जिक्र करते हुए कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला दावा इनका है.
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में ये कहीं नहीं कहा है कि महिलाओं, आदिवासियों के जेवर की जांच की जाएगी. ये जरूर कहा है कि पिछड़ी जातियों का आर्थिक सर्वे होगा, जिससे उनकी स्थिति को सुधारा जा सके. पर ये कहीं नहीं कहा कि महिलाओं के सोने को सबमें समान रूप से वितरित किया जाएगा.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने एक - एक कर प्रधानमंत्री के दावों की पड़ताल की.
कांग्रेस की सरकार में कहा गया देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का ?
भाषण में 36:44 मिनट पर पीएम मोदी कहते हैं...
कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक भाषण को लेकर पहले भी ये दावा किया जाता रहा है. आइए, मनमोहन सिंह का पूरा भाषण देखते हैं. यहां तक कि जिस वक्त मनमोहन सिंह ने ये भाषण दिया था, तब भी ये दावा किया गया था कि उन्होंने कहा है 'देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.'The Times of India की 9 दिसंबर 2006 की रिपोर्ट के हेडलाइन में भी मुसलमानों के संदर्भ में यही दावा किया गया है.
मनमोहन सिंह ने ये भाषण साल 2006 में हुई राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) की 52वीं बैठक में दिया था. भाषण का टेक्स्ट भारत सरकार की ही ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, देखते हैं कि पूर्व पीएम ने क्या-क्या कहा था?
भाषण के इस हिस्से का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा
यहां स्पष्ट है कि मनमोहन सिंह ने सिर्फ मुसलमानों की नहीं बल्कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की भी बात की.
फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Fact Crescendo के इस फैक्ट चेक वीडियो में मनमोहन सिंह के भाषण का ये हिस्सा सुना जा सकता है.
2006 में भी मनमोहन सिंह के भाषण के बाद तत्कालीन सरकार ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि प्रधानमंत्री के बयान को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. इस स्पष्टीकरण में साफ कहा गया है कि मनमोहन सिंह ने संसाधनों पर पहला दावा होने की बात, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों को लेकर कही थी.
गौर करने वाली बात ये भी है कि अल्पसंख्यक वर्ग में सिर्फ मुस्लिम समुदाय नहीं ईसाई, सिख, मुस्लिम, बुद्ध, पारसी और जैन धर्म भी शामिल हैं.
पीएम मोदी का अगला दावा -
कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में कहा महिलाओं के सोने की जांच कर उसे समान रूप से वितरित करेगी?
भाषण में 35:10 मिनट पर प्रधानमंत्री कहते हैं -
अपने चुनावी घोषणा पत्र के हिस्सेदारी न्याय वाले भाग में ये कहा है कि कांग्रेस आर्थिक - सामाजिक जनगणना कराएगी. जातियों की आर्थिक स्थिति का पता लगाएगी, जिससे कि उनकी स्थिति को सुधारा जा सके. यहां ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि महिलाओं के जेवर और संपत्ति की जांच की जाएगी.
हिस्सेदारी न्याय के 7वें पॉइंट में कांग्रेस ने कहा है कि जिनके पास ज़मीनें नहीं हैं उन्हें ज़मीन वितरित की जाएगी. पर यहां ये नहीं कहा गया है कि जिनके पास है उनसे लेकर जमीन भूमिहीनों को दी जाएगी. न ही ये कहा गया है कि जिनके पास सोना है, उनसे लेकर दूसरों को दिया जाएगा.
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहीं नहीं कहा है कि महिलाओं के, आदिवासियों के सोने की जांच की जाएगी. न ही ये कहा कि सरकारी कर्मचारियों की संपत्ति की मॉनिटरिंग की जाएगी.
(हमने इन दावों पर स्पष्टीकरण के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा)
निष्कर्ष : प्रधानमंत्री मोदी का ये दावा सच नहीं है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं का सोना लेकर बराबरी से वितरित करने की बात कही. वहीं बात करें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण की, तो उनकी स्पीच और अगले दिन सरकार की तरफ से जारी स्पष्टीकरण से पता चलता है कि मनमोहन सिंह ने संसाधनों पर दावा होने की बात अल्पसंख्यकों के अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर कही थी. इसका स्पष्टीकरण भारत सरकार की ही आधिकारिक वेबसाइट पर आज भी उपलब्ध है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)